पंजाब : सीएम मान ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को लिखा पत्र, जानें क्यों?

KNEWS DESK… केंद्र सरकार द्वारा ग्रामीण विकास फँड की बकाया 5 हजार 637 करोड़ रुपए की राशि जारी न करने को लेकर पंजाब सीएम भगवंक मान ने राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित को एक लेटर लिखा है.

दरअसल, पंजाब सीएम भगवंत मान ने राज्यपाल को पत्र लिखते हुए लिखा है कि राज्यपाल से अनुरोध किया है कि केंद्र को यह फंड पंजाब को देना चाहिए। सीएम मान ने पत्र लिखकर राज्यपाल से इस मुद्दे को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के समक्ष उठाने का अनुरोध किया है। मान ने कहा कि फंड जारी न होने के कारण गांवों का विकास कार्य नहीं हो पा रहा है। इसलिए राज्यपाल उक्त मामला केंद्र के समक्ष उठवाकर  फंड जारी करवाएं।

जानकारी के लिए बता दें कि  राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित का कहना था कि मुख्यमंत्री मान उनके पत्रों का जवाब नहीं देते हैं। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री मान पहले भी राज्यपाल को कई पत्र लिख चुके हैं और यह उनका लिखा छठा पत्र है, जिसमें उन्होंने पंजाब को केंद्र से फंड दिलाने की बात कही है।

About Post Author