Knews Desk, मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार अनुसूचित जाति के हितों की रक्षा के लिए पूरी तरह प्रयासरत रहते हुए अन्य वर्गों के हितों के लिए प्रतिबद्ध है। इस दिशा में कार्य करते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज कुमार उर्फ राजू पुत्र जय प्रकाश निवासी रेलवे बस्ती गुरु हर सहाय फिरोजपुर द्वारा बनाए गए अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र को गठित जांच कमेटी ने फर्जी घोषित कर दिया है। राज्य स्तर से इसे रद्द करने का आदेश दिया गया।
इस संबंध में अधिक जानकारी देते हुए सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने बताया कि चरणदास पुत्र बख्शी राम निवास ने अनुसूचित जाति आयोग के अध्यक्ष को इसकी शिकायत दी थी। उसने बताया था कि राज कुमार उर्फ राजू जय प्रकाश पुत्र ने फर्जी अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी कराया था। जिसके आधार पर उनके द्वारा अनुसूचित जाति का लाभ लिया जा रहा है।
राज कुमार का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र फर्जी
डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि राज्य स्तरीय जांच समिति ने मामले की गहन जांच के बाद पाया कि राजू का जन्म बिहार में हुआ था और वह सामान्य वर्ग (शर्मा) का था। लेकिन उसने अपनी अनुसूचित जाति का फर्जी प्रमाण पत्र बनाया है। उन्होंने कहा कि राज्य स्तरीय जांच समिति ने पुष्टि की है कि राज कुमार उर्फ राजू का अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र फर्जी है और इसे रद्द करने का निर्णय लिया गया है। मंत्री ने कहा कि सामाजिक न्याय, अधिकारिता एवं अल्पसंख्यक विभाग ने डिप्टी कमिश्नर फिरोजपुर को लिखा है कि संबंधित अनुसूचित जाति प्रमाणपत्र नं. 3422/एससी दिनांक 17.12.2012 को तहसीलदार राजपुरा द्वारा निरस्त/जब्त किया जाये तथा की गई कार्यवाही से अवगत कराया जाए।