पंजाब सरकार ने हरियाणा सरकार से रोहतक पीजीआई में इलाज करा रहे घायल किसान प्रीतपाल सिंह को सौंपने को कहा

Knews Desk खनौरी बॉर्डर पर प्रदर्शन के दौरान बुरी तरह घायल हुए पंजाब के किसान प्रीतपाल सिंह को सौंपने के लिए पंजाब सरकार ने हरियाणा सरकार को पत्र लिखा है।

पंजाब के मुख्य सचिव अनुराग वर्मा ने हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल को पत्र लिखकर हरियाणा के रोहतक पीजीआई में इलाज करा रहे पंजाब के किसान प्रीतपाल सिंह को पंजाब को सौंपने के लिए कहा।

पंजाब के मुख्य सचिव का कहना है कि इलाजरत किसान को पंजाब को सौंप दिया जाए, ताकि पंजाब सरकार उसका मुफ्त इलाज करा सके।

साथ ही पंजाब के मुख्य सचिव का कहना है कि अगर किसान आंदोलन के दौरान घायल हुए किसी किसान का हरियाणा में इलाज चल रहा है तो उसे पंजाब को सौंप दिया जाए।

हालांकि, अस्पताल में प्रीतपाल सिंह की देखभाल कर रहे किसान नेता बलदेव सिंह सिरसा ने बाबूशाही को बताया है कि वह अपने परिवार के साथ एंबुलेंस से पीजीआई चंडीगढ़ के लिए रवाना हो गए हैं, जहां वह अपना इलाज कराएंगे।

About Post Author