उत्तराखंड निकाय चुनाव 2025 : 100 नगर निकायों के लिए मतदान हुआ ख़त्म, VVIP ने की वोटिंग

KNEWS DESK –  उत्तराखंड के निकाय चुनाव 2025 में मतदान का उत्साह सर चढ़कर बोल रहा है। मतदान प्रक्रिया शांतिपूर्वक संपन्न हुई, और लोगों ने बड़े ही जोश और उत्साह के साथ मतदान केंद्रों पर पहुंचकर अपना मताधिकार प्रयोग किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई थी, साथ ही पोलिंग बूथों तक असमर्थ मतदाताओं को लाने के लिए विशेष वाहनों की व्यवस्था की गई थी।

राज्य के विभिन्न जिलों से ऐसी तस्वीरें सामने आईं, जहां प्रशासनिक अधिकारी और नेता जनता के साथ लाइन में खड़े होकर मतदान करते हुए दिखे। कोटद्वार के वार्ड नंबर 27, जीवनंदपुर स्थित बूथ संख्या 73, कक्ष संख्या 3 में विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने लोकतंत्र के इस महापर्व में भाग लिया और जनता के साथ मतदान किया।

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

इसी प्रकार, चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने भी प्राथमिक विद्यालय कुंड में मतदान किया, जहां उन्होंने जनता के साथ लंबी लाइन में खड़े होकर अपना वोट डाला। पौड़ी गढ़वाल जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने पौड़ी स्थित वार्ड 2 में मतदान किया, जबकि चंपावत में जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने मताधिकार का प्रयोग किया।

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी और उनके पति, राज्य के पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी ने देहरादून के राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज किशनपुर स्थित मतदान केंद्र पर अपने मत का प्रयोग किया।

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

मुख्यमंत्री के सचिव विनय शंकर पांडे और गढ़वाल कमिश्नर ने भी देहरादून के रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कॉलेज में नगर निकाय चुनाव के लिए मतदान किया। वहीं, देहरादून नगर निगम मेयर पद के लिए कांग्रेस प्रत्याशी वीरेंद्र पोखरियाल ने भी परिवार के साथ वार्ड नंबर 26 के बूथ संख्या 64 पर वोट डाला।

UTTARAKHAND NIKAY CHUNAV 2025

राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने भी देहरादून के लक्ष्मण चौक स्थित मतदान केंद्र संख्या-306 स्टेपिंग स्टोन स्कूल गुरू रोड पर सपरिवार पहुंचकर लोकतंत्र का हिस्सा बने। मंत्री गणेश जोशी ने भी देहरादून के विजय कॉलोनी स्थित पोलिंग बूथ पर अपने मत का प्रयोग किया।

पतंजलि योगपीठ के महामंत्री आचार्य बालकृष्ण ने भी लोकतंत्र के महापर्व में भाग लिया। वे मतदान के लिए बूथ नंबर 26 कनखल पहुंचे और अपने मत का प्रयोग किया।

निकाय चुनाव के इस माहौल में सभी लोगों ने मतदान को लेकर अपनी जिम्मेदारी निभाई और लोकतंत्र को सशक्त बनाने की दिशा में अहम कदम उठाया।

About Post Author