KNEWS DESK- राष्ट्रीय लोक दल के नेता जयंत चौधरी ने शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे. पी. नड्डा से मुलाकात की और औपचारिक रूप से एनडीए में शामिल हो गए।
♦NDA का हिस्सा बने आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी
♦जेपी नड्डा और अमित शाह से की मुलाकात@jayantrld @JPNadda @AmitShah pic.twitter.com/Z7TPteP79t
— Knews (@Knewsindia) March 3, 2024
जे. पी. नड्डा ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा कि वे एनडीए में जयंत सिंह के आने का दिल से स्वागत करते हैं और विश्वास जताया कि वे देश की विकास यात्रा में महत्वपूर्ण योगदान देंगे| नड्डा ने लिखा, अबकी बार एनडीए 400 पार|
आज माननीय गृहमंत्री श्री @amitshah जी की उपस्थिति में @RLDparty के अध्यक्ष @jayantrld जी से मुलाक़ात हुई। मैं उनके एनडीए परिवार में शामिल होने के निर्णय का हृदय से स्वागत करता हूँ। आदरणीय @narendramodi जी के नेतृत्व में विकसित भारत की यात्रा और उत्तर प्रदेश के विकास में आप… pic.twitter.com/3cJtQ9sS03
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) March 2, 2024
विपक्षी इंडिया गुट के हिस्सा रहे जयंत सिंह पिछले कुछ समय से लगातार बीजेपी के समर्थन में बयान दे रहे थे। अब एनडीए में शामिल होने के बाद समझौते के तहत उनकी पार्टी के उत्तर प्रदेश में दो सीटों पर चुनाव लड़ने की संभावना है।