ममता बनर्जी सरकार विधानसभा के विशेष सत्र में रेपिस्ट को 10 दिन में सजा-ए-मौत का बिल करेगी पेश, BJP का मिलेगा समर्थन

KNEWS DESK, कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की डॉक्टर का रेप और हत्या के बाद ममता बनर्जी विधानसभा में एक बिल पेश करेंगी। इस बिल में रेपिस्ट को 10 के अंदर सजा का प्रावधान दिया गया है। जिसका पूर्ण समर्थन विपक्षी सरकार बीजेपी भी करेगी।

भगवान राम नहीं...' CM ममता बनर्जी का आरोप- BJP पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव से पहले दंगा कराएगी | Moneycontrol Hindi

कोलकाता के RG KAR हॉस्पिटल की डॉक्टर के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले ने पूरे देश को हिला कर रख दिया है। जिसके बाद से जनता ऐसे अपराध पर रोक लगाने के लिए सख्त से सख्त कानून की मांग कर रही है। वहीं इसी बीच बंगाल सरकार का सोमवार से विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाया गया है। इस विशेष सत्र के दौरान एक विधेयक पेश किया जाएगा। जिसमें रेपिस्ट को 10 के अंदर फांसी की सजा देने का प्रस्ताव है। बता दें कि यह सत्र सोमवार यानी आज से शुरू होगा और प्रस्तावित विधेयक को मंगलवार को पेश किया जा सकता है। वहीं विपक्षी सरकार भाजपा पश्चिम बंगाल के इस विधेयक का पूरा सपोर्ट करेगी। बीजेपी का कहना है कि उनकी सरकार बलात्कार के खिलाफ पश्चिम बंगाल के इस कदम का समर्थन करेगी।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.