लोकसभा चुनाव 2024: अंबेडकरनगर से सपा प्रत्याशी लालजी वर्मा अपने आवास पर नजरबंद, बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद

रिपोर्ट – अमन सिंह 

अंबेडकरनगर – आज मतदान छठवें के दौरान सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा को नजर बंद करने की सूचना मिल रही है। प्रकरण टांडा क्षेत्र का है जहां उनके करीबीपुर प्रमुख लवकुश वर्मा की आवास पर बड़ी संख्या में पुलिस कर्मी मौजूद थे और उनकी पूर्व मंत्री व सपा प्रत्याशी लाल जी वर्मा से तीखी बहस चल रही थी |

जिला प्रशासन सत्ताधारी दल के इशारे पर काम कर रहा

हालांकि पुलिस अधीक्षक उत्तर का स्तूप का कहना है कि कल रात लव कुश वर्मा के साथ रुपए पकड़े जाने की सूचना थी इसी संबंध में पुलिस पूछताछ करने गई थी। वहीं सपा तहसील लालजी वर्मा ने आरोप लगाया है कि जिला प्रशासन सत्ताधारी दल के इशारे पर काम कर रहा है सपा कार्यकर्ताओं का मनोबल डाउन करने के लिए इस तरह का दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासन की जाति के खिलाफ समाजवादी पार्टी एकजुट है।

सपा के पूर्व सांसद वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह ने की शिकायत

वहीं सपा के पूर्व सांसद वरिष्ठ नेता अरविंद कुमार सिंह ने समाजवादी पार्टी की ओर से मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश को इस बात की भी शिकायत की है कि समाजवादी पार्टी के अंबेडकर नगर प्रत्याशी लाल जी वर्मा को पुलिस ने नजर बंद कर लिया है। भाजपा के लोग हर कीमत पर चुनाव जीतने के लिए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल तोड़ने के लिए पार्टी प्रत्याशी को बंधक बनाया है | ऐसे में चुनाव आयोग की मंशा के अनुरूप भय मुक्त व निष्पक्ष मतदान संभव नहीं लग रहा है |

About Post Author