देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक, उपचुनावों में सभी दलों से मांगा सहयोग

रिपोर्ट – अंकित काला 

उत्तराखंड – देहरादून में मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने सचिवालय में सभी राजनैतिक दलों के नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने इस दौरान दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनावों में सभी दलों का सहयोग मांगा।

उपचुनावों में भी सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा

बता दें कि सचिवालय में हुई इस बैठक में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनावों के दौरान राज्य में आयोग को सभी दलों का सहयोग मिला और इस वजह से चुनाव शांति पूर्वक संपन्न हो पाए। उन्होंने सभी दलों के नेताओं से कहा कि इसी तरह उपचुनावों में भी सभी दलों से सहयोग की अपेक्षा है ताकि इन चुनावों को भी शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न कराया जा सके।

सभी दलों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन के दौरान मतदाता द्वारा पहचान के लिए फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र के साथ ही 12 अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों का प्रयोग भी किया जा सकता है। इसके साथ ही उन्होंने सभी दलों से चुनाव आचार संहिता का पालन करने की अपील की।

About Post Author