नई दिल्ली,कांग्रेस ने कर्नाटक के विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में बीएन चंद्रप्पा को बना दिया है.अभी डीके शिवकुमार पद संभाल रहे हैं. बता दें कि कर्नाटक कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष आर. ध्रुवनारायण का बीते महीने निधन हो गया था.जिसके बाद से अध्यक्ष पद खाली दो गया था.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सोमवार को कर्नाटक दौरे पर जाएंगे, इसी को ध्यान में रखते हुए कांग्रेस के अहम पदों पर नियुक्त की जा रही है. राहुल कोलार में जनसभा को संबोधित करेंगे.एक ओर सभी पार्टियां कर्नाटक विधानसभा जुट गई हैं,
कर्नाटक कांग्रेस में अब प्रदेश अध्यक्ष डीके शिवकुमार के अलावा पांच कार्यकारी अध्यक्ष हैं, इनमें नवनियुक्त बीएन चंद्रप्पा के अलावा रामलिंगा रेड्डी, ईश्वर खांद्रे, सतीश जारकीहल्ली और सलीम अहमद शामिल हैं. बीएन चंद्रप्पा 2014 में मोदी लहर होने के बावजूद चित्रदुर्ग संसदीय सीट से इलेक्शन जीत गए थे. बताया जा रहा है कि सेंट्रल कर्नाटक में चंद्रप्पा का काफी प्रभाव है.
कर्नाटक में विधानसभा चुनाव काफी नजदीक है, इसको ध्यान में रखते हुए कांग्रेस ने 142 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. आपको बताते चले कि आर ध्रुवनारायण अनुसूचित से ताल्लुक रखते हैं और चंद्रप्पा भी दलित समाज से आते हैं, जाति समीकरण को ध्यान में रखते हुए चंद्रप्पा को कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है.अब देखने वाली बात यह है कि कांग्रेस के लगातार गिरते ग्राफ के बीच नए कार्यकारी अध्यक्ष के रूप बीएन चंद्रप्पा कितने कारगार साबित होंगें.