KNEWS DESK – दिल्ली में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं। आम आदमी पार्टी (AAP) ने इस चुनाव के मद्देनजर महिलाओं और बुजुर्गों के लिए दो महत्वपूर्ण योजनाओं की घोषणा की है। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला सम्मान योजना और संजिवनी योजना के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इन दोनों योजनाओं के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 23 और 24 दिसंबर से शुरू हो रही है। आइए जानें, इन योजनाओं के बारे में और आवेदन कैसे करें।
महिलाओं के लिए 2100 रुपये की सहायता
अरविंद केजरीवाल ने बताया कि महिला सम्मान योजना के तहत दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये दिए जाएंगे। यह राशि खासतौर पर महिलाओं के घर-परिवार और शिक्षा में मदद करने के लिए निर्धारित की गई है। उन्होंने कहा, “महिलाएं घर संभालती हैं, बच्चों को अच्छे संस्कार देती हैं और कई महिलाएं बाहर जाकर नौकरी भी करती हैं। इन सभी को मदद देने के लिए यह योजना बनाई गई है।”
महिला सम्मान योजना के तहत पंजीकरण 23 दिसंबर, 2024 से शुरू होगा। खास बात यह है कि महिलाओं को आवेदन के लिए कहीं जाने की आवश्यकता नहीं होगी। आम आदमी पार्टी की टीमें घर-घर जाकर महिलाओं का पंजीकरण करेंगी, ताकि हर महिला इस योजना का लाभ उठा सके।
संजीवनी योजना में बुजुर्गों के लिए मुफ्त इलाज
अरविंद केजरीवाल ने संजीवनी योजना का भी ऐलान किया, जिसका उद्देश्य 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों को मुफ्त इलाज उपलब्ध कराना है। इस योजना के तहत दिल्ली के सरकारी और निजी अस्पतालों में बुजुर्गों को पूरी तरह मुफ्त इलाज मिलेगा।
केजरीवाल ने कहा कि सरकार अब उन बुजुर्गों की चिंता करेगी, जिन्हें उनकी वृद्धावस्था में इलाज की सुविधा नहीं मिलती। संजीवनी योजना के माध्यम से अब बुजुर्गों को किसी प्रकार की स्वास्थ्य समस्या के लिए चिंता करने की आवश्यकता नहीं होगी। संजिवनी योजना का रजिस्ट्रेशन 24 दिसंबर से शुरू होगा। इस योजना का लाभ लेने के लिए उम्मीदवार का दिल्ली का वोटर होना जरूरी है। अगर किसी का वोट कट गया है, तो वे पार्टी की टीम को सूचित कर सकते हैं, ताकि उनका वोट फिर से जुड़वाया जा सके।
आवेदन करने की प्रक्रिया
- महिला सम्मान योजना: इस योजना के लिए पंजीकरण 23 दिसंबर से शुरू होगा। आवेदन के लिए महिलाओं को कहीं जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पार्टी की टीमें उनके घरों तक जाएंगी और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करेंगी।
- संजिवनी योजना: बुजुर्गों के लिए यह योजना 24 दिसंबर से शुरू होगी। आवेदन प्रक्रिया के बारे में जानकारी जल्द ही दी जाएगी।
अरविंद केजरीवाल ने इन दोनों योजनाओं को दिल्लीवासियों के लिए एक बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि इन योजनाओं से महिलाओं और बुजुर्गों की जिंदगी में अहम बदलाव आएगा।