गोरखपुर सदर से चुनाव लड़ेगे आजाद
लखनऊ- सपा से गठबंधन असफल रहने के बाद आजाद समाज पार्टी के चीफ चंद्रशेखर आजाद ने ऐलान किया है कि वो अब गोरखपुर सदर से सीएम योगी आदित्यनाथ के खिलाफ चुनाव मैदान में उतरेंगे। सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक चंद्र शेखर आजाद की पार्टी आजाद समाज पार्टी द्वारा जारी की गयी अधिकारिक लिस्ट में उनका नाम गोरखपुर सदर विधानसभा से नामित किया गया है। आपको बताते चलें कि आजाद समाज पार्टी द्वारा जारी की लिस्ट में कहा गया है कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर व मान्यवर कांशीराम की विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिये पार्टी ने चंद्रशेखर आजाद को गोरखपुर सदर 322 विधानसभा सीट से चुनाव लड़ाया जायेगा।
सीएम योगी का गढ़ है गोरखपुर
आजाद समाज पार्टी चीफ चंद्रशेखर रावण भले ही चुनाव गोरखपुर से सीएम योगी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हों लेकिन उनकी राह इतनी आसान नहीं क्योंकि यदि गोरखपुर के इतिहास पर गौर करें तो सीएम योगी गोरखपुर लोकसभा से 5 बार चुने जा चुके हैं। प्रसिंद्ध गोरक्षपीठ मठ के प्रति लोगों में अगाध आस्था भी है, उधऱ सीएम योगी द्वारा गोरखपुर में किये गये विकास कार्य भी चंद्रशेखर के लिये चुनौती खड़ी करेगें। फिलहाल अब देखना ये है, कि चंद्रशेखर को गोरखपुर के लोग कितना भाव देते हैं और वो यहाँ से कितना सफल होते हैं।