KNEWS DESK, एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद रविवार सुबह मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी के साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
बांद्रा पूर्व में शनिवार रात एक अजित पवार की अगुवाई वाली राष्ट्रीयist कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई। उन्हें खेरवाड़ी सिग्नल के पास तीन अज्ञात हमलावरों ने निशाना बनाया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल होने के बाद बाबा सिद्दीकी को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। जिसके बाद रविवार सुबह मुंबई में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के घर के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है। उनके घर के बाहर बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और गाड़ियों की जांच की जा रही है।
वहीं बता गें कि निर्मल नगर में कोलगेट ग्राउंड के पास उनके विधायक बेटे जीशान सिद्दीकी के दफ्तर के बाहर वारदात के बाद दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।