गणेश उत्सव के तीसरे दिन तैयार करें पूरन पोली का भोग, जानें इसे बनाने की आसान विधि

KNEWS DESK – गणेश उत्सव का त्योहार भक्तों के लिए विशेष होता है और इस दौरान बप्पा को विविध और स्वादिष्ट व्यंजनों का भोग अर्पित किया जाता है। महाराष्ट्र में इस पर्व को लेकर खासतौर पर पूरन पोली, एक ट्रेडिशनल मिठाई, बनाई जाती है। यह मिठाई गणपति जी के लिए आदर और प्रेम की भावना को दर्शाती है। इस अवसर पर भक्त अपने घरों में बप्पा के लिए विभिन्न प्रकार के पकवान तैयार कर उनका भोग अर्पित करते हैं। इस साल, अगर आपने भी गणेश स्थापना की है, तो आप बप्पा को महाराष्ट्र की पारंपरिक मिठाई, पूरन पोली, का भोग अर्पित कर सकते हैं। यदि आप इस स्वादिष्ट व्यंजन को बनाने के तरीके से अनजान हैं, तो चिंता न करें। यहां हम आपको पुरनपोली बनाने की विधि विस्तार से बता रहे हैं।

Holi Special Food: होली पर मीठे में पूरन पोली बनाकर मेहमानों को करें इंम्प्रेस, जानें रेसिपी - How to make Puran poli recipe in hindi puran poli holi special sweet dish lbsf -

पूरन पोली बनाने के लिए सामग्री

  • भरावन के लिए:
    • 1 कप चना दाल (भीगी हुई)
    • गुड़ (स्वाद के अनुसार)
    • ½ चम्मच इलायची पाउडर
    • 1-2 चुटकी जायफल पाउडर
  • पूरनपोली के लिए:
    • गेंहू का आटा
    • देसी घी

पूरन पोली का भरावन तैयार करने की विधि

भीगी हुई चना दाल को एक बर्तन या पैन में डालें और उसमें पानी डालकर उबालें। दाल को तब तक उबालें जब तक इसका पानी पूरी तरह से सूख न जाए। उबली हुई दाल को एक कढ़ाई में डालें और उसमें गुड़ डालें। हल्की आंच पर लगातार चलाते हुए पकाएं ताकि गुड़ पूरी तरह से दाल में मिल जाए और मिश्रण गाढ़ा हो जाए। जब मिश्रण का पानी सूख जाए, तो उसमें इलायची पाउडर और जायफल पाउडर डालकर अच्छे से मिला लें। आपका भरावन तैयार है।

Know about the easy recipe of Puran Poli for Ganpati Utsav 2021 | Ganpati Utsav 2021 Puran Poli Recipe: गणपति उत्सव पर बनाएं महाराष्ट्र की फेमस डिश पूरन पोली, जानें इसकी आसान रेसिपी

पूरन पोली बनाने की विधि:

गेंहू के आटे में थोड़ा सा देसी घी मिलाकर मुलायम आटा गूथ लें। आटे के छोटे-छोटे लोइ बना लें। हर लोई में तैयार भरावन भरें और पराठे की तरह बेलें। भरावन से भरे पेड़े को ध्यानपूर्वक बेलें ताकि भरावन बाहर न निकले। मध्यम आंच पर तवा गरम करें और उस पर देसी घी लगाएं। फिर पूरनपोली को तवे पर डालकर दोनों तरफ से सुनहरा और क्रिस्पी होने तक सेंकें। तैयार पूरनपोली को एक कटोरी में देसी घी के साथ गणपति जी को भोग के रूप में अर्पित करें।

गणेश उत्सव के तीसरे दिन लगाएं पूरन पूरी का भोग, जान लें रेसिपी | Ganesh utsav 2024 traditional puran poli recipe for ganpati bappa bhog

 

पुरनपोली, अपनी मिठास और खासियत के साथ गणेश चतुर्थी के इस त्योहार को और भी खास बना देती है। यह पारंपरिक मिठाई न केवल आपके परिवार के लिए स्वादिष्ट भोग होगी, बल्कि गणपति जी के लिए भी एक आदर्श अर्पण होगी। इस विधि से आप अपने घर में गणेश उत्सव के जश्न को और भी भव्य और स्वादिष्ट बना सकते हैं।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.