KNEWS DESK, घरों में अक्सर चींटियों का बसेरा देखने को मिलता है।ऐसे में अगर चींटी ने काट लिया, तो क्या होगा? पर क्या चींटी के काटने से हमें कोई समस्या हो सकती है? चलिए बताते हैं आपको इस लेख में।
चींटियां अगर काट लें तो इंसान गंभीर रूप से घायल हो जाता है क्योंकि इससे स्किन पर लाल रैशेज हो जाते हैं और कई बार एलर्जी भी हो जाती है। मगर क्या चींटी के काटने से कोई बीमारी भी होती है? आइए जानते हैं।
चींटी काटने के बाद लक्षण
चींटियों के काटने से स्किन पर एलर्जी हो सकती है। लेकिन चींटियों के काटने से कोई गंभीर रोग नहीं होता है,चींटी काटने पर लोग जल्दी उस समस्या से ठीक हो जाते हैं। लेकिन जंगली चींटियां जहरीली हो सकती हैं। यदि उनके काटने से शरीर में संक्रमण ज्यादा बढ़ जाए, तो जान का जोखिम हो सकता है। घरों के आस-पास मिलने वाली लाल और काली चींटियों के काटने से गंभीर बीमारी नहीं होती है।
चींटी काटने के बाद की समस्याएं
- चींटी काटने से इंफेक्शन हो सकता है। सामान्य चींटियों के काटने से हल्के-फुल्के संक्रमण होते हैं। जिसमें जलन और खुजली के संकेत शामिल होते हैं।
- चींटी काटने से एलर्जी हो सकती है। जिससे जलन, खुजली, स्किन के लाल होने के साथ-साथ उल्टी, मतली या बुखार भी आ सकता है।
- आंखों के आस-पास काट लें, तो आंखों में जलन, खुजली या पानी आने की समस्या हो सकती है।
चींटी काटने पर उपाय
- क्लीनिंग करें, संक्रमित स्किन पर साफ हाथों से साफ गीले कपड़े से हल्का-हल्का पोछें।
- सूजन कम करने के लिए संक्रमित त्वचा पर बर्फ या कोल्ड कंप्रेस की सिकाई करें।
- बेकिंग सोडा और पानी का मिश्रण तैयार कर, संक्रमित स्किन पर लगाएं।
- एलोवेरा जेल या नारियल तेल भी लगा सकते हैं।