CM सिद्धारमैया के पाकिस्तान-ऑस्ट्रेलिया का मैच देखने पर कुमारस्वामी बोले- ‘राज्य पीड़ित है और सरकार…’

KNEWS DESK- कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया, उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार और अन्य मंत्री बीते दिन पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया का क्रिकेट मैच देखने के लिए बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे| इस पर राज्य के पूर्व सीएम एचडी कुमारस्वामी ने निशाना साधते हुए कहा- राज्य पीड़ित है और सरकार क्रिकेट मैच देख रही है|

कुमारस्वामी ने कहा, कल मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री और कुछ मंत्री क्रिकेट मैच देखने गए थे| अगर यह भारत बनाम पाकिस्तान मैच होता तब ठीक था लेकिन मैच पाकिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया था| उन्होंने पाकिस्तान का सपोर्ट किया या ऑस्ट्रेलिया को? राज्य पीड़ित है और सरकार क्रिकेट मैच देख रही है| कुमारस्वामी ने कहा कि लोग कर्नाटक सरकार में भ्रष्टाचार की बात कर रहे हैं|

कुमारस्वामी ने कहा- केंद्र को फंड के लिए पत्र लिखकर राज्य सरकार के नेताओं को समय मांगना चाहिए| कांग्रेस के नेता कह रहे हैं कि हमें जनता ने सत्ता दी है| लोग सरकार में परसेंटेज और भ्रष्टाचार के बारे में बोल रहे हैं| वे कहते हैं कि हमने जो कहा वह किया लेकिन किसान पीड़ित हैं| राज्य सरकार केंद्र से फंड मांग रही है| सरकार ने केंद्र को पत्र लिखा है…राज्य सरकार को केंद्र के पास जाना चाहिए|

कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने 7 अक्टूबर को कहा था कि राज्य सरकार ने केंद्र से 4,860 करोड़ रुपये के फसल नुकसान मुआवजे की अपील की है| केंद्र से लंबित मनरेगा बकाया भी मांगा गया है|

कुमारस्वामी ने कहा कि कुछ जिलों में पानी की कमी है और किसानों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है| फसल का भारी नुकसान हुआ है और कुछ क्षेत्रों में फसल की क्वालिटी से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है| सरकार में सामंजस्य की कमी है|

About Post Author