Jharkhand: राहुल गांधी ने झारखंड में रैली के दौरान भाजपा पर साधा निशाना, आदिवासियों को वनवासी कहने का लगाया आरोप

KNEWS DESK, झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष नेता राहुल गांधी ने आज सिमडेगा में एक जनसभा को संबोधित किया। इस मौके पर राहुल गांधी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहकर अपमानित करती है। वहीं  वह उनका जल, जंगल और जमीन छीनने की कोशिश कर रही है।

राहुल गांधी का मीडिया पर फूटा गुस्सा, कहा- 24 घंटे सिर्फ मोदीजी को दिखाते  हैं, ध्यान भटकाते है | Rahul Gandhi got angry on media during Bharat Jodo  Nyay Yatra in Maharashtra |

राहुल गांधी ने अपने भाषण में कहा, “आज देश में दो विचारधाराओं की लड़ाई चल रही है। एक ओर है इंडिया गठबंधन, जो संविधान की रक्षा करने के लिए खड़ा है, और दूसरी ओर है भाजपा और आरएसएस, जो संविधान को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं।” वहीं उन्होंने भारतीय संविधान के महत्व पर जोर देते हुए कहा कि यह सिर्फ एक किताब नहीं है, बल्कि यह हमारे महान नेताओं जैसे बिरसा मुंडा, डॉ. भीमराव अंबेडकर, महात्मा गांधी और ज्योतिराव फुले की सोच और दृष्टिकोण का प्रतीक है। राहुल गांधी ने कहा, “संविधान आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और गरीबों की रक्षा करता है और इंडिया गठबंधन की यही इच्छा है कि देश संविधान के मार्गदर्शन में चले।”

राहुल गांधी ने भाजपा पर सीधे हमला करते हुए कहा कि वह आदिवासियों को ‘वनवासी’ कहकर उनका अपमान करती है। उन्होंने कहा, “हम आपको आदिवासी कहते हैं, लेकिन भाजपा आपको ‘वनवासी’ कहती है। यह वही शब्द था, जिसका इस्तेमाल अंग्रेजों ने भी आदिवासियों को नीचा दिखाने के लिए किया था। बिरसा मुंडा जी ने जल, जंगल और जमीन की रक्षा के लिए अंग्रेजों से लड़ा और आज हम भी आपके हक के लिए लड़ रहे हैं।” वहीं राहुल गांधी ने भाजपा के इस तर्क को नकारते हुए कहा कि आदिवासी शब्द का इस्तेमाल संविधान में किया गया था, जो यह बताता है कि आदिवासी समाज का जल, जंगल और जमीन पर पहला अधिकार है। उन्होंने यह भी कहा, “अगर भाजपा आपको ‘वनवासी’ कहती है, तो इसका मतलब है कि वह आपके अधिकारों को नकारने की कोशिश कर रही है। लेकिन आप आदिवासी हैं और देश पर सबसे पहला अधिकार आपका है।”

 

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.