KNEWS DESK- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हालिया यूक्रेन दौरे ने वैश्विक ध्यान आकर्षित किया है, खासकर तब जब यूक्रेन ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पार करके कुर्स्क में रूसी इलाकों पर नियंत्रण स्थापित किया है और रूस-यूक्रेन संघर्ष और भीषण होता नजर आ रहा है। यह दौरा प्रधानमंत्री मोदी का यूक्रेन की यात्रा के बाद भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में पहला प्रयास था, और इसके साथ ही यह द्विपक्षीय संबंधों की 1992 में शुरुआत के बाद से पहली बार था।