जी-20 शिखर सम्मेलन के बाद पीएम मोदी पहुंचे गुयाना, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान ने किया शानदार स्वागत

KNEWS DESK, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्राजील में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद अपनी तीन देशों की पांच दिवसीय यात्रा के अंतिम चरण में गुयाना की धरती पर कदम रखा। बुधवार को जॉर्जटाउन पहुंचने पर गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने उन्हें गले लगाकर जोरदार स्वागत किया।

पहली बार गुयाना पहुंचे भारत के PM, एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति ने किया स्वागत -  prime minister narendra modi arrived in guyana received by president irfaan  ali - Asianetnews Hindi

राष्ट्रपति इरफान अली ने व्यक्तिगत रूप से प्रधानमंत्री की आगवानी की और इस दौरान दोनों नेताओं के बीच अच्छे संबंध देखने को मिले। पीएम मोदी की यह यात्रा भारत और गुयाना के बीच ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंधों को और मजबूती देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। प्रधानमंत्री मोदी अपने दौरे के दौरान गुयाना की संसद की विशेष बैठक को संबोधित करेंगे। इस दौरान वह भारत और गुयाना के संबंधों को लेकर अपनी दृष्टि साझा करेंगे और द्विपक्षीय सहयोग के नए आयामों पर चर्चा करेंगे।

इसके अलावा पीएम मोदी दूसरे भारत-कैरिकॉम शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे। इस शिखर सम्मेलन में कैरेबियाई देशों के नेताओं के साथ व्यापार, निवेश, जलवायु परिवर्तन, तकनीकी सहयोग और सांस्कृतिक आदान-प्रदान जैसे विषयों पर बातचीत होगी। कैरिकॉम (कैरिबियन कम्युनिटी) क्षेत्र के साथ भारत के संबंधों को मजबूत करने की दिशा में यह सम्मेलन एक अहम अवसर होगा। प्रधानमंत्री मोदी इस मंच पर भारत की ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की परंपरा को दोहराते हुए विकासशील देशों के बीच साझेदारी को प्रोत्साहित करने की वकालत करेंगे। बता दें कि इससे पहले पीएम मोदी ने ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में आयोजित जी-20 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने वैश्विक आर्थिक चुनौतियों, सतत विकास, और जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भारत का दृष्टिकोण प्रस्तुत किया। वहीं गुयाना यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी भारत लौट आएंगे, जहां वे अपने व्यस्त घरेलू कार्यक्रमों में फिर से सक्रिय हो जाएंगे।

About Post Author