KNEWS DESK, भारतीय प्रधानमंत्री का कुवैत पहुंचते ही शानदार स्वागत हुआ। स्वागत के दौरान पीएम मोदी को कुवैती नागरिकों ने हिंदू महाकाव्य रामायण और महाभारत का अरबी संस्करण भेंट किया।
कुवैत के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को कुवैती नागरिकों अब्दुल्ला अल-बरौन और अब्दुल्लातीफ अल-निस्फ़ ने हिंदू महाकाव्यों रामायण और महाभारत का अरबी में अनुवादित संस्करण भेंट किया। दरअसल अरबी एडिशन का अनुवाद का काम कुवैती नागरिकों अब्दुल्ला अल-बरौन और अब्दुल्लातीफ अल-निस्फ़ की तरफ से किया गया था। वहीं भारतीय प्रवासियों के साथ बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने गर्मजोशी दिखाते हुए 101 साल के रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी मंगल सैन हांडा से भी मुलाकात की।
बता दें कि पीएम मोदी कुवैत के दो दिवसीय दौरे पर हैं। जहां पर वे कई क्षेत्रों में भारत-कुवैत मित्रता को मजबूत करने के लिए कुवैती नेतृत्व के साथ बातचीत करेंगे। साथ ही वे भारतीय प्रवासियों से भी मुलाकात करेंगे। पीएम मोदी कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबा के निमंत्रण पर कुवैत के दौरे पर हैं। उनकी कुवैत यात्रा 43 वर्षों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की खाड़ी देश की पहली यात्रा होगी। इसके अलावा पीएम मोदी का कुवैत पहुंचने पर वहां के प्रथम उप प्रधानमंत्री, रक्षा और आंतरिक मंत्री शेख फहद यूसुफ सऊद अल-सबा ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।