पाकिस्तान में गलती से चली थी ब्रह्मोस मिसाइल, जांच में तीन ऑफिसर बर्खास्त

मार्च 2022 को ब्रह्मोस मिसाइल मिसफायरिंग घटना के लिए मुख्य रूप से तीन अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया गया है केंद्र सरकार ने बीती रात को बर्खास्तगी के आदेश दिए हैं. इसकी जानकारी भारतीय वायु सेना ने खुद दी है. इंडियन एयरफोर्स के अधिकारी ने बताया कि जिन अधिकारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया है उनमें एक ग्रुप कैप्टन, एक विंग कमांडर और एक स्क्वाड्रन लीडर शामिल हैं आपको बता दें कि इस घटना के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई थी हालांकि पाकिस्तान मे गिरी इस मिसाइल से किसी भी तरह का कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ था सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया था और बाद में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिये थे इंडियन एयरफोर्स हेडक्वार्टर ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और ड्यूटी के दौरान सभी कर्मियों द्वारा सभी प्रक्रियाओं का पालन किया जाए. बता दें कि मिसाइल के गिरने के बाद पाकिस्तान ने इस घटना पर अपनी कड़ी आपत्ति दर्ज कराई थी . लेकिन उससे पहले ही भारत सरकार ने जांच के आदेश दे दिये थे जिसमें अब तीन बड़े अफसरों को बर्खास्त कर दिया है

About Post Author