Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के 949 नए मामले, 24 घंटे में 6 की मौत »

Coronavirus Update: देशभर में कोरोना के 949 नए मामले, 24 घंटे में 6 की मौत

भारत में पिछले 24 घंटे में 949 नए COVID-19 केस दर्ज किए गए हैं. जो कि कल के मुकाबले 5.7 फीसदी कम हैं. सरकार की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में 6 लोगों की मौत कोरोना वायरस से हुई है. जबकि पिछले 24 घंटे में 810 लोग कोरोना वायरस से सही हुए हैं. कोरोना के सक्रिय मामले घटकर के 11,191 रह गए हैं.

कोरोना के कुल 43,039, 972 मामले दर्ज

देश में अब तक कोरोना के कुल 43,039, 972 मामले दर्ज किए जा चुके हैं. देश में सक्रिय मामले कुल मामलों का महज 0.03 फीसदी ही बचे हैं. ठीक होने वाले कुल लोगों की संख्‍या बढ़कर के 4,25,07,038 हो गई है. रिकवरी रेट 98.76 फीसदी चल रही है.  83.11 करोड़ कोरोना के टेस्ट किए जा चुके हैं. जबकि पिछले 24 घंटों में 3,67,213 परीक्षण किए गए हैं. पिछले 24 घंटे में  6,66,660 वैक्सीनेशन लगाई गई है. कुल 1,86,30,62,546 वैक्सीनेशन लोगों को लगाई जा चुकी है.

तेजी से बढ़ रहा है कोरोना

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 325 नए मामले दर्ज किए गए हैं. इस दौरान कोई मौत नहीं हुई है, वहीं पॉजिटिविटी रेट  2.39 पहुंच गई है. दिल्ली में बीते 40 दिनों के बाद ये सबसे ज्यादा कोरोना के नए मामले हैं.  दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए DDMA की बैठक बुलाई गई है. जो कि  20 अप्रैल को होनी है.

About Post Author