सर्दी का मौसम करीब-करीब शुरू हो गया है। सर्दी के मौसम में लोग चाय पीना बेहद पसंद करते हैं। सर्दियों में लोग दिन में ही नहीं बल्कि रात को खाने के बाद चाय पीना पसंद करते हैं।
जब बात आए कुल्हड़ की चाय की, तो इसका दीवाना तो हर कोई है। कुल्हड़ की चाय अब सिर्फ गांव में ही नहीं बल्कि शहरों में भी काफी पॉपुलर हो गई है।
मिट्टी के कप में परोसी जाने वाली चाय को लेकर कुछ लोगों को शंका रहती है कि हमारी सेहत को कहीं नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे।
तो आपको बता दें कि कुल्हड़ में चाय पीना किसी भी तरह से नुकसान नहीं पहुंचा। जबकि ये हमारी सेहत को फायदा ही पहुंचाती है।
फायदेमंद है कुल्हड़ में चाय पीना
1) बता दें कि कुल्हड़ में अल्कालाइन पाया जाता है, जो पेट में एसिड नहीं बनने देता जिससे चाय पीने के बाद गैस की समस्या नहीं होती है। इस तरह चाय पीने के बाद आपको खट्टी डकार और पाचन संबंधित समस्याओं से परेशान नहीं होना पड़ता है।
2) कई बार हम प्लास्टिक के कप में गर्म चाय पीते हैं, जिस वजह से चाय में कैमिकल का प्रभाव आ सकता है।जब आप मिट्टी के पके हुए इसे कुल्हड़ में चाय पीते हैं तो ये इको फ्रेंडली और कैमिकल फ्री होने की वजह से हमें कैमिकल से दूर रखता है।
3) बता दें कि प्लास्टिक के ग्लास या कप में दुकान पर चाय पीते हैं तो ये अच्छी तरह से धुले नहीं होते हैं, जिससे संक्रमण होने का खतरा ज्यादा रहता है। हालांकि, कुल्हड़ के कप का इस्तेमाल होता है, जिससे संक्रमण का खतरा नहीं होता है।