तेजी से बढ़ रहा टोमाटो फ्लू : बरतें सावधानी  

देश में इस समय टोमाटो फ्लू के मामलों ने तेजी पकड़ ली है बच्चों में इस बीमारी के ज्यादा केस देखने को मिल रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक एडवाइजरी जारी कर दी है. इस एडवाइजरी में वो तमाम गाइडलाइन बताई गई हैं जिसका पालन करना जरूरी है यह एक वायरल बीमारी है जिसमें शरीर पर टमाटर के आकार जैसे फफोले हो जाते हैं इसके ज्यादातर लक्षण दूसरे वायरल इंफेक्शन जैसे ही रहते हैं इसमें बुखार, रैशेज, जोड़ों में दर्द, थकावट, जोड़ों में सूजन, गले में खराश शामिल है. इस वायरस की शुरुआत हल्के बुखार से होती है, फिर बाद में गले में खराश भी शुरू होती हैं. बुखार के दो से तीन दिन बाद शरीर पर लाल रंग के दाने दिखने लगते हैं जो बाद में फफोलों में बदल जाते हैं. ये ज्यादातर मुंह के अंदर, जीभ पर या मसूड़ों में देखने को मिलते हैं.

ऐसे मे क्या करे

ये फ्लू ज्यादातर बच्चों में फैल रहा है ऐसे में बच्चों को रोकना थोड़ा मुश्किल हो जाता है ऐसे मे क्या किया जाएअपने आसपास के इलाके को साफ और स्वच्छ रखें. वायरस से संक्रमित बच्चे दूसरे बच्चों के साथ ना खेलें,
खिलौने शेयर ना करें.
– फफोलों को हाथ न लगाएं,
अगर ऐसा किया भी है तो तुरंत अपने हाथ धोएं
– संक्रमित बच्चों के कपड़े, बर्तन सब अलग कर दिए जाए
– सबसे जरूरी है आराम करना अपने शरीर को जितना हो सके आराम दीजिये

About Post Author