चेहरे पर टमाटर लगाकर,झुर्रियों और ब्लैकहेड्स से पाएं छुटकारा

हमारे किचन मे इतनी सारी खूबियों से भरी चीजें होती है जो हमें खुद भी पता नही होती किचन में सबसे ज्यादा यूज होने वाली सब्जियों में टमाटर का नाम सबसे पहले आता है सलाद हो, सूप हो या सब्जी हर जगह  टमाटर का राज होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि टमाटर सिर्फ सब्जी का स्वाद ही नहीं बढ़ाता बल्कि टमाटर से आपके चेहरे पर हमेशा टीनएजर्स वाला ग्लो रह सकता है यकीन करना थोड़ा मुश्किल है, लेकिन यह बात सच है कि त्वचा को जवान बनाए रखने का गुण टमाटर में कूट कूट के भरा है टमाटर के जूस कई स्किन रिलेटेड प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिला सकता हैं 
 
एंटीऑक्सीडेंट्स का भंडार है टमाटर 
स्किन केयर की बात करते हुए हम टमाटर का नाम लेना नहीं भूल सकते क्योंकि टमाटर एंटीऑक्सीडेंट्स का भंडार माना जाता है साथ ही टमाटरों में कई ऐसे पोषक तत्व होते हैं जो स्किन की हेल्थ बूस्ट करते हैं साथ ही यह स्किन पर होने वाले बैक्टीरियल और फंगल इंफेक्शन से भी स्किन को सुरक्षित रखते हैं
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए टमाटर 
हर किसी के दिल में जवान दिखने की चाहत रहती है लेकिन वक्त बीतने के साथ-साथ सभी के चेहरे पर बढ़ती उम्र का संकेत दिखाई देने लगते हैं ऐसे में चेहरे पर झुर्रियों को आने से रोकने का काम टमाटर बखूबी करता है। बुढ़ापे की इन निशानियों से बचने के लिए चेहरे पर टमाटर के रस से मालिश करें इससे त्वचा में कोलाजन का निर्माण होता है कोलाजन एक ऐसा प्रोटीन है जो त्वचा के निर्माण की प्रक्रिया में मदद करता है और स्किन की चमक बढ़ाता है।

About Post Author