गिरते बालों पर आज ही लगाए ये घरेलू चीज़े

काले ,लंबे व घने बाल हर महिला की पसंद होते है जिसके लिए महिलाएं हर संभव प्रयास करती है परंतु आजकल मौसम के अंदाज के कारण महिलाओं को बाल झड़ने जैसी समस्या से गुजरना पड़ रहा है अगर आप भी बाल गिरने की समस्या से परेशान है तो अपनाए आज ही ये घरेलू चीज़े जिसे रूटीन मे शामिल करने पर आपको नतीजे अच्छे देखने को मिलेंगे

आंवला
बालों की कैसी भी समस्या हो उसका रामबाण इलाज होता है आंवला यह बालों को घना और मजबूत करने साथ ही लंबा व काला भी बनाता है अगर बरसात के कारण आपके बालों मे नमी व बाल तेजी से झड़ रहे तो आवले के पाउडर मे नींबू का थोड़ा सा रस मिलकर करीब आधा घंटा बालों पर रख लीजिए इसक बाद इसे धो लीजिए ऐसा हफ्ते मे तीन बार करिए आपको फरक जरूर महसूस होगा

अंडा
आपके किचन में अंडा तो जरूर मिलेगा एक अंडे में एक चम्मच जैतून का तेल मिलाकर सिर पर मास्क की तरह इस्तेमाल कीजिए अंडा बालों को सॉफ्ट और सिल्की बनाता है इस मास्क को हफ्ते में बार जरूर लगाइए

एलोवेरा
स्किन से लेकर बालों की समस्याओं का रामबाण नुस्खा है एलोवेरा इसके भीतरी जेल वाले भाग को निकालकर सीधा बालों पर लगाए फिर 30 मिनट बाद इसे धो ले आपके बालों को घना बनाने में एलोवेरा मददगार साबित होगा

प्याज का रस
अगर बाल झड़ भी ज्यादा रहे है और नए बाल उग भी नहीं रहे तो बालों मे प्याज का रस लगाए ये बालों की ग्रोथ और ज्यादा मजबूत करता है

About Post Author