अब रोबोट करेगा अंतरिक्ष पर लोगों की सर्जरी

 वंशिगटन ,  अंतरिक्ष की यात्रा को लेकर दुनिया भर में हलचल मची हुई हैं | दुनिया भर में स्पेस एजेंसिया अपनी आगामी योजनाओ को लेकर तैयारिंया कर रही हैं |वही अमेरिका अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने दावा किया है की वह अन्तराष्ट्रिय अंतरिक्ष स्टेशन पर जीवन रक्षक सर्जरी के लिए रोबोट का परीक्षण करेंगे |अगर परीक्षण सफल रहा तो एक दिन रोबोटिक सर्जन अंतरिक्ष मे इंसानों की सर्जरी करेगा | इस रोबोट का धरती पर सफल परीक्षण किया जा चुका है इसी को देखते हुए मिशन को आगे बढ़ाया  जा रहा हैं |  यह रोबोट यूनिवर्सिटी आँफ  नेब्रास्का के शोधकर्ताओ ने नासा की मदद से मीरा नाम का एक रोबोट तैयार किया हैं | इसका पूरा नाम मिनैचुराइड इन विवो रोबोटिक असिस्टेंट हैं | शोधकर्ताओ ने बताया की साल 2024 में यह सर्जिकल रोबोट अंतरिक्ष स्टेशन के लिए उड़ान भरेगा |यह अंतरिक्ष अपनी सर्जरी की क्षमता दिखाएगा | इस रोबोट के जन्मदाता शेन फरिटन ने बताया  इस परीक्षण नैन नासा के वैज्ञानिक कई साल से उनकी मदद कर रहें हैं |साथ ही नासा ने अप्रेल महीने मे रोबोट विकसित करने के लिए उन्हे एक लाख डाँलर भी दिए |इस रोबोट का वजन सिर्फ दो पाउंट हैं | यह एक लंबा रोबोटिक सिलेंडर हैं | चलने में मदद के लिए रोबोट में दो प्रोंग लगाए गए है  |इनमे दो छोटे उपकरण भी लगे हैं |

About Post Author