विकसित हो रही अयोध्या में अब मिलेगी कैंसर ओपीडी की सुविधा, मरीजों को उनके शहर में ही मिल सकेगा बेहतर इलाज

रिपोर्ट – प्रवेश पाण्डेय 

अयोध्या – विकसित हो रही अयोध्या में अब कैंसर ओपीडी की सुविधा मिलेगी | बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली अब अयोध्या स्थित दिव्य अस्पताल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी के लिए अपनी विशेष ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी है|

दिव्य हॉस्पिटल में ओपीडी के लिए यह डॉक्टर होंगे उपलब्ध

आपको बता दें कि कैंसर मरीजों को अब अयोध्या में अब कैंसर ओपीडी की सुविधा मिलेगी | बीएलके मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने शनिवार को अयोध्या स्थित दिव्या हॉस्पिटल में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी के लिए अपनी विशेष ओपीडी सेवाएं शुरू कर दी हैं| इस ओपीडी के खुलने से अब मरीजों को उनके शहर में ही बेहतर इलाज मिल सकेगा | अस्पताल में ओपीडी ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी के वाइस चेयरमैन डॉक्टर सुरेंद्र कुमार डबास और सर्जिकल ऑन्कोलॉजी और रोबोटिक सर्जरी के सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर हिमांशु शुक्ला के उपस्थिति में यह सेवा शुरू की गई, प्राथमिक परामर्श के लिए हर महीने के दूसरे और चौथे रविवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 तक दिव्य हॉस्पिटल में ओपीडी के लिए यह डॉक्टर उपलब्ध होंगे |

उपचार के तौर तरीके और तकनीक में हो रहा सुधार

डॉक्टर हिमांशु शुक्ला ने बताया कि कैंसर के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं लेकिन यह अच्छी खबर है कि उपचार के तौर तरीके और तकनीक में भी सुधार हो रहा है| दिव्य अस्पताल में यह सुविधा दी जा रही है, अब मरीजों को बड़े शहरों में दौड़ना नहीं पड़ेगा, इसकी सुविधा रामनगरी अयोध्या में ही बीएलके मैक्स हॉस्पिटल उपलब्ध करा रहा है।

About Post Author