साइबर फ्रॉड कर विधवा महिला से 55 लाख की ठगी, पुलिस की जनता से अपील

Knews Desk, जिले में ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार होकर लाखों रुपए गंवाने वाली विधवा महिला के मामले में पुलिस ने एक पति-पत्नी को गिरफ्तार किया है। इससे पहले पुलिस 5 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इन लोगों ने सिरसा में एक विधवा महिला को शिकार बनाते हुए कीब 55 लाख रुपए की साइबर ठगी की थी। मामला बीमा फ्रॉड का बताया जा रहा है, जहां आरोपियों ने पीड़ित महिला को कई प्रकार का लालच दिया, जिसके चलते उससे लाखों रुपए की ठगी हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुमित कुमार निवासी करावल नगर दिल्ली तथा तानिया पत्नी सुमित कुमार निवासी अंबेडकर नगर, दिल्ली के रूप में हुई है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को अदालत में पेश कर 2 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है ।

पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों के कब्जे से 4 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बताया जाता है कि आरोपियों से महिला ने 40 हजार का बीमा करवाया था। जिसके बाद से ही इन लोगों ने महिला को अपना शिकार बनाने का प्लान बनाया और महिला को अपने झांसे में लेकर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया गया। फ़िलहाल पीड़ित विधवा महिला की शिकायत पर साइबर पुलिस थाना में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। फ़िलहाल यह दोनों पति पत्नी नई दिल्ली के वैशाली नगर के निवासी है और वही से इन दोनों की गिरफ्तारी हुई है। पुलिस ने इन दोनों पति पत्नी को कोर्ट में पेश कर आज रिमांड पर लिया है। फ़िलहाल अब सिरसा की साइबर पुलिस इन सभी आरोपियों से ठगी से लिए गए रुपयों की रिकवरी करने में जुट गई है और इस ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले मोबाइल फ़ोन को बरामद कर लिया है।

सिरसा की साइबर पुलिस ने सिरसा वासियों से अपील की है कि इस तरह के साइबर ठगी करने वाले लोगों से सावधान रहे और किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ट्रांजेक्शन से बचते रहे। साइबर थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सिरसा में एक महिला ने साइबर पुलिस थाना में शिकायत दी थी कि कुछ लोगों से उसने बीमा करवाने का आग्रह किया था जिसके बाद महिला ने 40 हजार का बीमा करवाया था। बताया जाता है कि दिल्ली के कुछ लोगों ने इस महिला का डाटा इक्क्ठा कर महिला शिकार बनाने का प्लान बनाया और महिला को इन लोगों ने फ़ोन कर अपने इस बीमा राशि की रिकवरी करने के लिए महिला को कुछ और इन्वेस्ट करने का झांसा दिया। आरोपियों ने महिला को तीन गुना रूपया बढ़ने का लालज दिया गया और महिला इन आरोपियों के लालज में आ गई और 5 हजार से शुरुआत हुई और उसके बाद कभी 40 हजार और उसके बाद भी कई बार ऑनलाइन गए।

पुलिस थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने कहा कि लाखों रुपए की ट्रांजैक्शन महिला से लेने के बाद भी आरोपियों का दिल नहीं पसीजा और अब आरोपियों ने महिला को डराने का प्लान बनाया। आरोपियों द्वारा पीड़ित महिला को उसपर इनकम टैक्स की रेड का डर दिखाकर उससे और भी पैसे ऐंठे गए। पुलिस के मुताबिक आरोपियों ने पिछले डेढ़ साल से महिला को डराकर और लालज देकर उससे करीब 50 लाख रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के जरिए लिए गए। पुलिस ने इस मामले की शिकायत मिलने के बाद इस मामले में 7 लोगों को अब तक गिरफ्तार किया जा चुका है। पहले इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है जो इस गिरोह के अकाउंट होल्डर थे। इस मामले में कड़ी से कड़ी जुड़ती गई और आरोपियों से सख्ताई से पूछतांछ की गई तो और भी लोगों के नाम सामने आए जिसके बाद हिमांशु और राजन नामक आरोपियों को भी गिरफ्तार किया गया है।

अब आज इस मामले में सिरसा पुलिस ने एक पति पत्नी को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इस ऑनलाइन ठगी को अंजाम देने वाले मोबाइल फ़ोन को बरामद किया गया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपियों से करीब 3 लाख की रिकवरी भी की है। थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि मोबाइल फ़ोन पर अगर आपसे कोई भी व्यक्ति आपके बैंक अकाउंट और आपके पर्सनल डॉक्यूमेंट के बारे में बातचीत करे, तो कभी भी उस व्यक्ति को अपने बैंक अकाउंट और पर्सनल डॉक्यूमेंट के बारे में जानकारी शेयर नहीं करें, ताकि आप लोग ऑनलाइन फ्रॉड से बच सके। इस घटना में संलिप्त पांच आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया की रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों की निशान देही पर ठगी की राशि बरामद की जाएगी तथा उनके अन्य साथियों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

About Post Author