रामनवमी की तैयारी में जुटा अयोध्या प्रशासन, 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान

KNEWS DESK- नवरात्रि के प्रारंभ होते ही अयोध्या प्रशासन रामनवमी के मद्देनजर अपनी तैयारियों में जुट गया है। रामनवमी के उपलक्ष्य में अयोध्या में 50 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने की संभावना है जिसको लेकर अयोध्या में जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। भीड़ प्रबंधन, किसी अनहोनी होने की आशंका आदि बिंदुओं को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है।

अयोध्या नगर निगम ने समारोह को भव्य और सुव्यवस्थित बनाने के लिए प्रयास तेज कर दिए हैं और शहर भर में स्वच्छता सुनिश्चित करने के लिए मशीनों से लैस एक टीम तैनात की है। धर्मपथ के किनारे छायादार अस्थायी शिविर स्थापित किए जाएंगे और 243 स्थानों पर पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

मंदिर प्रशासन ने बताया कि पास सिस्टम के जरिए हर घंटे केवल 50 श्रद्धालु ही मंदिर में राम दरबार के दर्शन कर सकेंगे। पहली मंजिल पर जगह कम होने की वजह से यह कदम उठाया गया है ताकि लोग आराम से और शांतिपूर्वक दर्शन कर सकें। जबकि ग्राउंड फ्लोर पर रोजाना हजारों श्रद्धालुओं के लिए दर्शन की व्यवस्था पहले की तरह चलती रहेगी।

रोजाना होगी 1051 बत्ती की महाआरती

रामनगरी की सिद्धपीठ छोटी देवकाली मंदिर नवरात्र में आस्था का केंद्र होता है। नवरात्र भर यहां रोजाना रात आठ बजे 1051 बत्ती की महाआरती होगी। महाआरती में बड़ी संख्या में भक्त उमड़ते हैं। यहां भी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलिंग लगाई गई है। कतार में लग कर ही भक्तों को दर्शन प्राप्त होंगे। मंदिर में दुर्गा सप्तशती पाठ समेत अन्य अनुष्ठान भी रविवार से शुरू होंगे।

घर बैठे रामजन्मोत्सव के साक्षी बन सकेंगे

रामनवमी के अवसर पर राम मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आ सकते हैं। जो भक्त राम मंदिर नहीं पहुंच पाएंगे, उनके लिए प्रसार भारती कार्यक्रम का सीधा प्रसारण करेंगी। शहर में सौ से ज्यादा एलईडी टीवी लगाई जा रही हैं। लाइव प्रसारण के माध्यम से भक्त घर बैठे रामलला के जन्मोत्सव के साधी बन सकेंगे। अयोध्या आने वाले श्रद्धालु भी जगह-जगह लगे एलईडी पर लाइव प्रसारण देख पाएंगे। इसके अलावा एलईडी स्क्रीन पर रामायण का भी प्रसारण होगा।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.