KNEWS DESK- कानपुर में एफडीडीआइ फुरसतगंज के कार्यकारी निदेशक सुनील कुमार द्विवेदी की प्रेस वार्ता के दौरान पत्रकार वार्ता करके जानकारी दी। सुनील द्विवेदी ने कहा कि जैसा की हम सब जानते है कि केन्द्रीय बजट 2025 में फुटवियर एवं चर्म क्षेत्र के विकास के लिए विशिष्ट प्रावधान किए गये है। टेक्सटाइल के क्षेत्र मे लखनऊ में पीएम मित्र टेक्सटाइल पार्क की स्थापना होने जा रही है, इसी अनुक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार ने कानपुर एवं आगरा में संत रविदास लेदर पार्क एवं 10 संत कबीर दास टेक्सटाइल पार्क बनाने की घोषणा की है। इन पार्को के कारण भविष्य में लेदर, फुटवियर तथा टेक्सटाइल डिज़ाइनिंग के क्षेत्र में बहुत ज्यादा रोजगार के अवसर सृजित होंगे।
एफ़डीडीआइ फुरसतगंज जो की वाणिज्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित फुटवियर एवं डिज़ाइनिंग के क्षेत्र मे राष्ट्रीय महत्व का शैक्षणिक संस्थान है यहाँ पर चार वर्षीय वी. डिज़ाइन फुटवियर डिज़ाइन एंड प्रॉडक्शन एवं बी. डिज़ाइन फ़ैशन डिज़ाइन जैसे स्नातक स्तरीय कोर्स संचालित है, इतना ही नहीं एफ़डीडीआइ ने 2 वर्षीय एमबीए फैशन एंड रीटेल मर्चेंडाइज नामक परास्रातक कोर्स भी शुरू किया है। इससे विद्यार्थियो को जहा शिक्षा, वही रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे। इन कोर्सों में प्रवेश के लिए छात्र एफ़डीडीआइ की वेबसाइट पर लॉग इन कर आवेदन कर सकते है।

आवेदन की अंतिम तिथि 30 अप्रैल 2025 है। इस सत्र मे छात्रो को एफडीडीआइ मे लैटरल एंट्री के माध्यम से भी स्रातक एवं परास्नातक में प्रवेश मिलेगा। इसके बारे में विस्तृत जानकारी एफ़डीडीआइ की वेबसाइट पर उपलब्ध है।आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे छात्र जो अनुसूचित जाति/ जनजाति से है एवं जिनके पिता की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है तो वे छात्र/छात्रा समाज कल्याण विभाग उ.प्र. के माध्यम से फीस प्रतिपूर्ति प्राप्त करने के लिए अर्ह होंगे और बिना किसी आर्थिक दबाव के कोर्स पूरा कर सकते है। इसके अतिरिक्त ऋण हेतु अर्ह छात्रो हेतु, शिक्षा लोन भी आसान शर्तों पर केनरा बैंक के माध्यम से उपलब्ध कराया जा रहा है,,,,एफडीडीआइ के उपरोक्त कौर्सेस करने वाले छात्रो की इंडस्ट्री में अत्यधिक माँग है। स्पष्ट है कि एफ़डीडीआइ से कोर्स करने के उपरांत विद्यार्थियो को कानपुर, लखनऊ, उन्नाव आदि मे भी सेवा करने का अवसर प्राप्त होगा।