20 साल पहले भागी महिला के बेटों ने महिला को लेकर भागने वाले को गोली मार इंस्टाग्राम में लिखा-बदला पूरा हुआ

डिजिटल डेस्क- मुजफ्फरनगर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां 20 साल पुरानी रंजिश का बदला लेते हुए दो सगे भाइयों ने एक 55 साल के शख्स की गोली मारकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए। इतना ही नहीं हत्यारे भाइयों ने घटना को अंजाम देकर इंस्टाग्राम पर बाकायदा बदला लेने की पोस्ट भी वायरल की। मुजफ्फरनगर के बुढाना थाना क्षेत्र के टांडा मांजरा गांव में सोमवार को दो सगे विक्की और निखिल ने गोली मारकर किसान रविंद्र सिंह(55) की गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियां चलते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की सूचना पर भारी पुलिस फोर्स और फोरेंसिक टीम टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई। साथ ही जिले के कई वरिष्ठ अधिकारी भी तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गए।

क्या है पूरा मामला?

जानकारी के मुताबिक मृतक रविंद्र सिंह 20 साल पूर्व हत्यारों की मां को गांव से लेकर चल गया था। जिसके कुछ दिनों बाद हत्यारों की माँ तो घर वापस लौट आई थी लेकिन इज्जत का बदला लेने के लिए यह दोनों भाई तभी से तड़प रहे थे। जिसके चलते इन्होंने इस घटना को अंजाम देकर इंस्टाग्राम पर 20 साल पुरानी रंजिश का बदला लेने की पोस्ट जारी करते हुए सनसनी फैलाकर पुलिस को खुली चुनौती दी।

इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दी जानकारी

घटना को अंजाम देते हुए उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करके 20 साल पुरानी रंजिश की बदला लेने की जानकारी देते हुए पुलिस को खुली चुनौती दी। घटना की जानकारी देते हुए एसएसपी मुजफ्फरनगर संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। इस घटना के आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में भी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।