संवाददाता:महफूज हसन
प्रतापगढ़:चित्रकूट हाईवे पर शव रखकर परिजनों संग ग्रामीणों ने लगाया जाम, मौके पर पहुंची पुलिस से हुई झड़प,ईट भट्ठा संचालक पर कार्रवाई और मुआवजे की मांग की
पूरा मामला उत्तर प्रदेश के प्रयागराज-चित्रकूट हाइवे के जेठवारा थाना इलाके के नौबस्ता का जहां चारपाई पर शव रखकर आक्रोशित भट्ठा मजदूर के परिजनों संग ग्रामीणों ने जाम लगा दिया, हाईवे जाम की सूचना पुलिस को मिली तो आननफानन में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया और जाम हटवाने का प्रयास करने लगा, इस बीच ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प भी हुई लेकिन ग्रामीण जाम हटाने को तैयार नहीं हुए, तो मामले को गंम्भीरता से लेते हुए आला अधिकारियों को अवगत कराया गया, जिसके बाद सीओ सदर भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए,
4घंटे बाद खुला जाम
कई घण्टों की मसक्कत और अस्वासन के बाद लगभग 4घंटे बाद जाम खुलवाया जा सका,घटना की बताया जा रहा है कि जेठवारा थाने के रेड़ी गांव का गिरधारी लाल वर्मा लीलापुर थाना इलाके के डाड़ी स्थित भट्ठे पर रहकर मजदूरी करता था,जिसके सहारे परिवार की गृहस्थी की गाड़ी खींच रहा था लेकिन मंगलवार को भट्ठा श्रमिक भट्ठे में गिर गया और धुंए के चलते दम घुटने से उसकी आकस्मिक मौत हो गयी, इस बात की जानकारी परिजनों को दी गई जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया, पुलिस ने श्रमिक के शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया,वहीं मृतक तीन बेटियों व दो बेटे है,
मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने इस बात का आश्वासन दिया है कि ₹5 लाख आर्थिक सहायता दी जाएगी,
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि
इस मामले में प्रतापगढ़ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद के लीलापुर थाना निवासी एक व्यक्ति एक भट्ठे पर काम करता था जिसकी मौत हो गई। जिस के संबंध में पंचनामा भरकर पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम कराया गया, वहीं परिवार का आरोप था कि वहां भट्टे पर मालिक व उनके बेटे द्वारा उसकी हत्या की गयी ,पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया,आगे मामले की जांच जारी है.