रिपोर्ट:कुलदीप अवस्थी
झांसी: तीन बदमाशों ने मुठभेड़ के दौरान की फायरिंग,वहीं पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीन बदमाशों को पैर में गोली लगने से घायल हो गए.
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में पुलिस द्वारा बदमाशों व चोरों के धरपकड़ का अभियान चला रही हैं,जिसके तहत शुक्रवार देर रात झांसी पुलिस की चार बदमाशों से मुठभेड़ हो गई,वहीं पुलिस के द्वारा जवाबी फायरिंग करते हुए तीन बदमाश घायल हो कर,वहीं पुलिस इस मुठभेड़ में बाल-बाल बची.वहीं पुलिस ने कुल चार बदमाश को पकड़ लिया.
पकड़े गए बदमाशों के पास कई सामान बरामद
पकड़े गए बदमाशों के पास से अवैध असलहा व नगद रुपए एवं सोना – चांदी किया गया बरामद.
सूत्र के हवालें से हुए गिरफ्तार
वहीं टोडी फतेहपुर डकैती की घटना में इन बदमाशों की बडी भूमिका है. आधी रात को थाना टोडी फतेहपुर क्षेत्रांतर्गत मुखबिर से सूचना मिली कि चार बदमाश राजवीर गुर्जर पुत्र भागीरथ सिंह उम्र 22 नि0 पारसेन थाना बिजौली जनपद ग्वालियर,अरविन्द गुर्जर पुत्र लयकराम गुर्जर उम्र 23 नि0 पारसेन थाना बिजौली जनपद ग्वालियर सतेंद्र सेन पुत्र अगर सिंह सेन उम्र 27 नि0 कराहिया थाना कराहिया जनपद ग्वालियर कुलदीप गौड़ पुत्र राजू गौड़ उम्र 19 नि0 पारसेन थाना बिजौली जनपद ग्वालियर भागने की कोशिश कर रहे है,
एसपी देहात का कहना हैं
वहीं पुलिस एसपी देहात का कहना हैं पुलिस टीम ने बदमाशों को रोका तो बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी जवाबी फायरिंग में तीन बदमाश घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया.