पुलिस बोली- युवती ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर लगायी थी फांसी, परिजन बोले- दरिंदगी के बाद दी जान

KNEWS DESK- राजनीति की सुर्खियां बटोरने वाली बलिया जिले के नगरा थाना क्षेत्र के सरयां गुलाब राय गांव में एक 20 वर्षीय युवती का शव जामुन की डाल से लटकता हुआ। शव मिलने के मामले में नया मोड़ आ गया है । पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को दावा किया है कि युवती ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर फांसी लगायी थी ,हालांकि युवती के परिजन पुलिस अधीक्षक के दावे को खारिज करते हुए कहते हैं कि युवती के साथ पहले दरिंदगी की गई और फिर हत्या कर शव को पेड़ पर लटका दिया गया।
पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने शुक्रवार को बताया कि थाना नगरा जनपद बलिया पुलिस द्वारा बीते दिनों थाना नगरा अंतर्गत पेड़ पर एक युवती की लटकती हुई लाश की घटना का सफल अनावरण किया गया है। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक, युवती ने यू-ट्यूब वीडियो देखकर फांसी लगायी थी । युवती के प्रेमी द्वारा युवती का मोबाइल नंबर ब्लैक लिस्ट में डालने से युवती परेशान थी । युवती की 25 अप्रैल को शादी होने वाली थी । उन्होंने दावा किया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, इलेक्ट्रानिक साक्ष्य (काल रिकार्डिंग) और भौतिक साक्ष्यों से घटना का अनावरण किया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस को गत 23 मार्च को यह सूचना प्राप्त हुई कि नगरा थाना के अंतर्गत सरयां गुलाब राय गांव में एक युवती का शव पेड़ पर लटका हुआ है। इस सूचना पर पुलिस अधिकारी , क्राइम ब्रांच और सर्विलांस के साथ ही वह स्वयं मौके पर पहुंचे ।

युवती की शिनाख्त पूजा चौहान 20 के रूप में हुई । युवती का शव रस्सी के सहारे जामुन के पेड से लटकता हुआ मिला। पुलिस अधीक्षक के मुताबिक इस मामले में युवती के परिजनों की तहरीर पर उसके गांव के ही रहने वाले चार लोगों के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में नामजद मुकदमा दर्ज किया गया था । तहरीर में हत्या का संदेह व्यक्त किया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद डॉक्टर्स के पैनल के साथ वीडियोग्राफी के मध्य पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें आत्महत्या का तथ्य उजागर हुआ था तथा यह भी स्पष्ट किया गया था कि शरीर के किसी अंग पर कोई चोट नहीं है। साक्ष्यों का संकलन किया गया तो तकनीकी साक्ष्य के जरिए स्पष्ट हुआ कि जिन लोगों पर मुकदमा में संदेह व्यक्त किया गया था , उनकी भूमिका इसमें बहुत स्पष्ट नहीं है। अभी तक ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह घटना आत्महत्या की तरफ पूरा इंगित कर रही है , जबकि इसमें अभी भी विवेचना चल रही है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.