डिजिटल डेस्क- आपने फिल्मों में अक्सर देखा होगा कि पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिए कई तरह के ऑपरेशन को अंजाम देती है। फिल्मों में कभी पुलिसकर्मी अपराधियों की गुंडा गैंग में शामिल होकर अपराधियों को पकड़ते हैं तो कभी पुलिसकर्मी खुद ही अपराधी बनकर उनका पर्दाफाश करते हैं। ऐसा ही फिल्मी पर्दाफाश अम्बेडकरनगर में देखने को मिला, जहां पुलिसकर्मी अपराधियों की गैंग को पकड़ने के लिए खुद ही बाराती बन गए और अपराधियों की बारात में शामिल होकर नाचने गाने लगें और अपराधियों के गैंग का पर्दाफाश किया। आपको बता दें कि पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो शादी में जाकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। बता दें कि थाना भीटी पुलिस टीम द्वारा अंतरजनपदीय लुटेरों की गैंग का पर्दाफाश किया है। अभियुक्तगण मनीष उर्फ गणेश पुत्र रामभेज दिव्यांश पुत्र श्रवण कुमार उर्फ अजय निवासी तारुन जनपद अयोध्या, अनिल पुत्र गंगाराम चिताँवा थाना तारुन जनपद अयोध्या को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
कैसे पकड़े गए अपराधी
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अयोध्या, अंबेडकर नगर, सुल्तानपुर आदि जनपदों में शादी समारोह के दौरान लूट के मामले प्रकाश में आने पर आयोजित होने वाले शादी समारोह पर पुलिस नजर बनाए रखती थी। 7 मई को भीटी में आयोजित एक शादी समारोह में पुलिसकर्मी रिश्तेदार बनकर शामिल हुए थे, इसी दौरान दूल्हे के फूफा से रुपए भरा बैग छीन कर भाग रहे एक लुटेरे को पुलिस ने दबोच लिया था। इसके बाद पुलिस ने इनके दो अन्य साथियों को भी दबोच लिया, वही लुटेरों के एक अन्य साथी की तलाश अभी जारी है।
बीती 18 मई को दी थी लूट की घटना को अंजाम
बीती 18 मई को मनीष उर्फ गणेश, दिव्यांश, अनिल द्वारा पुरानी भीटी दिलावलपुर में शादी-समारोह में जाकर दूल्हे के फूफा के हाथ से पैसों से भरा बैग छीन लिया था, जिसमें 28,000 रुपया नकद था। जिसके सम्बन्ध में थाना भीटी पर मुकदमा पंजीकृत किया गया था। इसी को लेकर एसपी ने इन्हे पकड़ने के लिए निर्देशित किया, जिसमें आज भोर में करीब साढ़े चार बजे पुलिस ने इन तीनो कों गिरफ्तार किया।
91 हजार नकद, रेसर बाइक बरामद
गिरफ्तारी के समय अभियुक्तगण के कब्जे से कुल 91,000 रुपये नकद व घटना हेतु प्रयोग में लायी गयी एक अदद पल्सर मोटरसाइकिल बरामद हुई है। अभियुक्तगणों द्वारा जनपद अम्बेडकर नगर व आस पास के जनपदों अयोध्या, सुल्तानपुर में जाकर शादी समारोह के दौरान शादी-समारोह में सम्मिलित होकर दूल्हे या उसके परिजनों के पास स्थित रुपयों से भरे बैग को मौका पाकर लूट लेते थे। इनके पास पल्सर जैसी रेसर मोटर साईकिल रहती थी जिससे भागने में आसानी होती थी। इसी सम्बन्ध में थाना भीटी, थाना तारुन अयोध्या, थाना कोतवाली देहात सुल्तानपुर में अभियुक्तगण के विरुद्ध लूट के कई अभियोग पंजीकृत है।