रिपोर्ट: सतीश गुप्ता
फर्रुखाबाद:पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 15 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित अपराधी सहित सात सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
फर्रुखाबाद जनपद पुलिस द्वारा अंतर्राज्यीय मादक पदार्थो की तस्करी करने वाले गिरोह के 15 हजार रुपए के पुरस्कार घोषित अपराधी सहित सात सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.गिरफ्तार किए गए अपराधियो कं कब्जे से पुलिस ने लगभग 60 लाख रुपए कीमत की 6 किलोग्राम नाजायज अफीम, एक कार व 8 मोबाइल फोन बरामद किए है.
पुलिस अधीक्षक ने बताया
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि कानपुर जोन कानपुर के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह के निर्देशन, पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार के कुशल पर्यवेक्षण,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के कुशल मार्ग दर्शन मे अपर पुलिस अधीक्षक डाक्टर संजय कुमार सिंह व मोहम्मदाबाद सीओ अरुण कुमार के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के दौरान एसओजी टीम प्रभारी अशोक कुमार शर्मा,सर्विलांस टीम प्रभारी जगदीश भाटी एवं जहानगंज थाना प्रभारी बलराज भाटी द्वारा अपनी पुलिस टीमो के साथ थाना जहानगंज क्षेत्र के काली नदी पुल के पास छापामारी कर कोतवाली मोहम्मदाबाद से वांछित 15 हजार रुपए के इनामिया अभियुक्त जनपद बरेली के थाना विसातगंज निवासी इकरार सहित गिरोह के 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.गिरफ्तार किए गए अभियुक्त झारखंड के थाना लातेहार, दिल्ली एवं बरेली जनपद के निवासी है.
बरामद हुआ सामान
गिरफ्तार अभियुक्तो के कब्जे से पुलिस ने लगभग 60 लाख रुपए कीमत की 6 किलोग्राम नाजायज अफीम, एक कार,8 मोबाइल एवं 15 सौ रुपए नकद बरामद किए गए है।
गिरफ्तार व बरामद करने वाली संयुक्त पुलिस टीम को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा 10 हजार रुपए से पुरस्कृत किया गया है।