बीजेपी नेता पर ग्रेनेड से हमला करने वालों के संबंध लारेंस गैंग से होने की बात पर लारेंस विश्नोई ने कही ये बात, इन दोनों को तो हम मारेंगे….

KNEWS DESK- पंजाब के जालंधर में बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया के घर ग्रेनेड से हमला करने के मामले में पाकिस्तानी गैंगस्टर शहजाद भट्टी और जीशान अख्तर का नाम सामने आया था। बीजेपी नेता मनोरंजन कालिया पर हमला करने वाले दोनों अभियुक्तों को पुलिस ने लारेंस गैंग का सदस्य बताया था। जीशान और शहजाद का नाम गैंग से जोड़े जाने के बाद गैंग के मुखिया लारेंस विश्नोई ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर पोस्ट करते हुए बताया की इन दोनों का संबंध लारेंस गैंग से नहीं है। पोस्ट में कहा गया है कि वह जीशान अख्तर को नहीं जानते हैं और इन दोनों को गैंग ही मारेगी।

फेसबुक पर की गई लंबी-चौड़ी पोस्ट

लारेंस विश्नोई ने सोशल मीडिया साइट फेसबुक पर लंबी-चौड़ी पोस्ट की। फेसबुक में लारेंस विश्नोई ने लिखा कि राम राम सभी भाइयों को, जो यह जीशान अख्तर है, न तो हम इसे जानते हैं और न ही कभी इससे हमारी कोई बात हुई है। यह शायद हमारे किसी भाई को जानता था और उससे कभी बात हुई होगी। उसी बात का फायदा उठाकर यह हमारा नाम इस्तेमाल कर रहा है और लोगों को कॉल करके पैसे मांग रहा है। पोस्ट में आगे लिखा है। जीशान अख्तर और शहजाद भट्टी दोनों मिलकर देशविरोधी गतिविधियां कर रहे हैं। हम इन दोनों को मारेंगे। सभी भाइयों को सतर्क कर रहे हैं कि कोई भी इनसे बात न करे। अगर कोई भी हमारे नाम से कॉल करे तो पहले पुष्टि कर लें कि वह कौन है और कौन नहीं।

लारेंस विश्नोई की फेसबुक पोस्ट

कौन है लारेंस विश्नोई

लॉरेंस बिश्नोई एक कुख्यात भारतीय गैंगस्टर है, जो पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली सहित कई राज्यों में सक्रिय है। वह जबरन वसूली, हत्या और संगठित अपराध के कई मामलों में आरोपी है।2018 में जोधपुर कोर्ट में पेशी के दौरान उन्होंने सलमान खान को जान से मारने की धमकी दी थी। बिश्नोई समुदाय में काले हिरण का विशेष महत्व है, और सलमान खान पर काले हिरण के शिकार का आरोप है। 2022 में पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की हत्या की योजना में उनका नाम सामने आया।2024 में मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के पीछे भी उनके गिरोह का नाम आया। ​वर्तमान में वह गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं, और एनआईए ने उन्हें विभिन्न मामलों में पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया है

 

About Post Author