कासगंज पुलिस ने किया असलाह फैक्ट्री का भंडाफोड़, फैक्ट्री संचालको को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट:प्रशांत सोनी

कासगंज: जनपद की सदर कोतवाली पुलिस को फेसबुक के जरिए एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, पुलिस ने दो असलाह फैक्ट्री संचालको को गिरफ्तार कर मौके से बने अधबने हथियारों के अलावा भारी मात्रा में हथियार तैयार करने वाले उपकरण बरामद किये हैं.

आपको बता दें कि अपराध नियंत्रण को लेकर जिले भर की पुलिस अभियान चला रही है‌, साथ ही फेसबुक और व्हाट्स एप सहित सोसल साइडों पर भी नजर रखी जा रही है, ताकि अपराध की दुनिया का नेस्तानाबूद किया जा सके, वहीं एसपी सौरभ दीक्षित ने प्रेसवार्ता कर बताया कि बीते दिनों फेसबुक पर मिली तमंचा सहित पोस्ट की लगातार पड़ताल की जा रही है, पुलिस ने एक आरोपी को पहले ही जेल भेज दिया था, जबकि आकाश नाम का युवक मौके से फरार हो गया था,

पुलिस ने बीती रात अमांपुर थाना क्षेत्र सूरतपुर बाग में छापेमार कर शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दिया, मौके से आकाश कुमार निवासी नगला चतुरिया, राहुल निवासी मिहारी को गिरफ्तार कर लिया है, साथ ही मौके से दो तमंचा 315 के बने हुए, पांच अधबने असलाहों के अलावा भारी मात्रा में हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किये हैं, एसपी सौरभ दीक्षित के मुताबिक यह दोनो हथियार तैयार कर कासगंज और हाथरस के इलाकों में सप्लाई करते थे.

About Post Author