रिपोर्ट:बालकिशन वर्मा
आगरा: धांधू पुरा निवासी 25 साल के छोटेलाल कई दिनों से लापता होने के चलते गुमाशुदा युवक की शिकायत उसके भतीजे ने थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी,और अपने चाचा के दोस्त व उसके भाई पर हत्या की आशंका जताई थी.
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के थाना खेडा राठौर के धांधूपुरा गांव की है। धांधू पुरा निवासी 25 वर्षीय छोटेलाल 30 मार्च से लापता चल रहा था। शक होने पर भतीजे ने चाचा को ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए चाचा के दोस्त के खिलाफ थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया। मुकदमा दर्ज होने के बाद पुलिस ने युवक के दोस्त से कड़ाई से पूछताछ की तो युवक ने हत्या कबूल ली।एक सप्ताह से लापता चल रहे 25 वर्षीय युवक का शव चंबल के बीहड से क्षतविक्षत अवस्था में बरामद हुआ है।जिससे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है ।पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
कडाई से पूछताछ में बात कबूली
काफी देर रात जब चाचा वापस घर नहीं आए.तो भतीजे ने ढूढ़ने की कोशिश की मगर कहीं कोई पता न चला तो भतीजें ने थाने में जाकर अपने चाचा की गुमशुदा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई.वहीं भतीजे ने अपने चाचा के दोस्त पर हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का आरोप लगाया.इसके बाद हरकत में आई पुलिस ने देवेन्द्र से कडाई से पूछताछ की, हत्या किए जाने की बात कबूले जाने पर डॉग स्क्वायड को बुलाया। देवेन्द्र की निशानदेही और डॉग स्क्वायड की मदद से पुलिस ने धांधूपुरा और पुरोहितन पुरा के बीच के चंबल के बीहड के खादर से गड्ढे में दबे शव को खोद कर बरामद किया। जबकि मृतक के कपडे देवेन्द्र के नलकूप के पास गड्ढे में गढे मिले। एसीपी बासौनी आनंद पाण्डेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी दोस्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
आरोपी दोस्त ने बताया
आरोपी दोस्त देवेंद्र ने बताया कि छोटेलाल उसका बहुत ही करीबी दोस्त था। उसके घर पर आना जाना था। उसकी पत्नी से उसके दोस्त की फोन पर बातचीत होने लगी। दोनों के बीच काफी दिनों से अवैध संबंध थे। पत्नी से अवैध संबंधों के चलते दोस्त ने दोस्त की चंबल के बीहड़ में ले जाकर शराब पिलाने के बाद निर्मम तरीके से हत्या कर दी। युवक के हाथ पैर कटे हुए थे, पत्नी से अवैध संबंध के प्रतिशोध में जल रहे दोस्त ने दोस्त के हाथ पैर काटकर उसे मौत के घाट उतार दिए। हत्या करने के बाद उसकी एक आंख निकाल ली। गुप्तांगों और शरीर पर भी चोट के निशान मिले है.