बुलंदशहर में फर्जी विधायक गिरफ्तार,डीएम और पुलिस को करता था फोन 

रिपोर्ट:अनिल कुमार मीणा

बुलंदशहर:खुद को बिल्सी विधायक बता डीजीपी, प्रमुख सचिव, होम सेक्रेटरी, एसएसपी से शिफारिश करने वाला ठग संजय ओझा गिरफ्तार,जनवरी माह के पकड़े गए फर्जी डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र का साथी है फर्जी विधायक संजय ओझा,

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिला के डिबाई पुलिस ने फर्जी विधायक बनकर पुलिस को फोन करने वाले फर्जी डिप्टी कमांडेंट भूपेंद्र के साथ मिल कर बेरोजगारों से लाखों रुपए की ठगी कर चुका है संजय ओझा,पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार युवक बदांयू जिले के  की बिल्सी विधानसभा क्षेत्र का बीजेपी विधायक आरके शर्मा बताकर फोन करके काम बताता था और उन्हें करने का दबाव डालता था,

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक 

वहीं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बताया कि बीते 21 जनवरी को डिबाई पुलिस ने अपने फर्जी डिप्टी कमांडेंट बताकर बेरोजगार युवकों से नौकरी के नाम पर ठगी करता है,सूचना पर डिबाई पुलिस ने गिरफ्तार किया था,वहीं जानकारी करने के दौरान  जहांगीराबाद नगर स्थित मोहल्ला कायस्थ बाड़ा निवासी संजय ओझा का नाम संज्ञान में आया,वहीं पुलिस का कहना है कि पिछले कई सालों से  सामाजिक और राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय है ,और वह  फर्जी विधायक बनकर पुलिस व  प्रशासनिक अधिकारियों को फोन करके अवैध काम कराने का दबाव बनाकर लोगों से अवैध तरीके से वसूली करता था , उन्होंने बताया कि संजय ओझा ने CRPF  के बर्खास्त सिपाही भूपेंद्र सिंह जो जेल में बंद है,के उसके विरुद्ध दर्ज प्रथम सूचना रिपोर्ट में पुलिस प्रशासनिक अधिकारियों पर दबाव डालकर अंतिम रिपोर्ट लगवाने के नाम पर भूपेंद्र सिंह से 15 लाख रुपए वसूलना मंजूर किया है,

जिसके बाद पुलिस ने फर्जी विधायक को लेकर सक्रिय हो गई,और फर्जी विधायक को गिरफ्तार कर लिया गया,

 

About Post Author