घर बैठे ज्यादा पैसे कमाने की चाहत की वजह से युवक नेआठ लाख गंवाए

हरिद्वार: ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में घर बैठे पैसे कमाने का झांसा देकर एक युवक से आठ लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है, पीड़ित ने इस संबंध में कोतवाली ज्वालापुर में अज्ञात युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, साथ ही पुलिस द्वारा लोगों से भी अपील की जा रही है कि इस तरह के झांसे में ना आए.

हरिद्वार के ज्वालापुर थाना क्षेत्र में एक युवक को फोन कॉल आया,जिसमें कॉल करने वाले कॉलर ने युवक को घर बैठे लाखों पैसे कमाने की बात कहकर युवक से 8 लाख रुपये की ठगी का मामले  का शिकार हो गया,वहीं शिकार होने के बाद युवक ने बताया कि उसके मोबाइल फोन पर 13 जनवरी और आठ फरवरी को व्हाट्सअप पर एक मैसेज आया मैसेज भेज रहे शख्स ने उसे ऑनलाइन नौकरी करने का ऑफर दिया, उसने कहा कि जितने भी लोग उसके माध्यम से हमारी कंपनी में निवेश करेंगे उसकी एवज में उसे 20 प्रतिशत कमीशन मिलेगा,

लालच में अन्य लोगों के पैसे निवेश करवाएं

लालच में आकर अंकित ने पहले खूद 1500 रुपये निवेश के लिए डाला इसके एवज में कुछ दिन बाद उसके खाते में 2780 रुपये आ गए कंपनी पर विश्वास होने के बाद अंकित ने अन्य लोगों को अपने संपर्क में लेते हुए कमीशन के चक्कर में करीब आठ लाख रुपये का निवेश कराया अब निवेश कंपनी ना तो कमीशन दे रही है और ना ही जमा कराये रकम वापस लौटा रही है

भेजा गया लिंक नहीं रहा खुल

वाट्सअप पर जो लिंक भेजे गए थे वो भी अब नहीं खुल रहे हैं

एसपी क्राइम ने कहा

एसपी क्राइम रेखा यादव का कहना है, किअंकित गुप्ता ‌निवासी चाकलान गुघाल रोड ने धोखाधड़ी से संबंधी तहरीर दी है,  जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर इस मामले की जांच शुरू कर दी है.

About Post Author