रिपोर्ट:महफूज हसन
प्रतापगढ़ : दो पक्षों में जातीय संघर्ष को लेकर जमकर चले लाठी और डंडे हुआ खूनी खेल, घायलों का अलग अलग जगह चल रहा है इलाज,सीएचसी से लेकर मेडिकल कालेज तक भर्ती कराए गए घायल, रास्ते पर निर्माण को लेकर हुआ खूनी संघर्ष, तीन माह में भी विवाद सुलझाने में नाकाम रहा राजस्व महकमा, घटना के बाद पहुची पुलिस पर फूटा महिलाओं का गुस्सा, फतनपुर थाना के बेहदौल खुर्द की घटना,
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के फतनपुर थाना इलाके का बेहदौल खुर्द आज लगभग साढ़े दस बजे रणक्षेत्र में तब्दील हो गया था, जहां जातीय को लेकर विवाद हो गया, इस खूनी संघर्ष में जमकर लाठियां चटकीं जिसमे लगभग दो दर्जन लोग बुरी तरह से घायल हुए, इस रक्तरंजित लोगों को इलाके के अलग अलग हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, सिर्फ सीएचसी में ही दूसरी जातीय के लोगों की महिलाओं व पुरुषों को भर्ती कराया गया जहां से तीन लोगों को गम्भीर हालत में मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया, तो वहीं दूसरी जातीय के लोगोंं अन्य अस्पताल में भर्ती कराए गए,
विवाद तीन माह पुराना बताया जा रहा
घटना के पीछे तीन माह पहले शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है जो रास्ते पर निर्माण को लेकर शुरू हुआ था और ये विवाद खूनी संघर्ष तक पहुच गया। अगर समय रहते राजस्व विभाग मामले को सुलझा लेता तो इतनी बड़ी घटना न होती, हालांकि इस घटना में प्रभवित दूसरे पक्ष के लोगों से अभी तक सम्पर्क नहीं हो पाया है, हालांकि बताया जा रहा है कि लाठी डंडों से लैस यादव पक्ष के लोग पासी बस्ती में घुस गए थे और कहा सुनी के बाद मारपीट शुरू हो गई,
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया
घटना की बाबत अपर पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र ने बताया कि फतनपुर थाना के बेहदौल खुर्द में रास्ते के विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है, जिनका इलाज चल रहा है, प्राप्त तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज विवेचनात्मक विधिक कार्यवाही की जाएगी.