सहारनपुर- थाना सदर बाजार क्षेत्र में भाजपा पार्षद अमित त्यागी के खिलाफ रंगदारी मांगने, जबरन वसूली करने, मारपीट और बंधक बनाने जैसे गंभीर आरोपों में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीआईजी के आदेश के बाद दर्ज मुकदमे में पार्षद पर एक कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगने, चार लाख रुपये की जबरन वसूली करने, मारपीट, गाली-गलौच, सोने की चेन छीनने और बंधक बनाने जैसे संगीन आरोपों लगाये गये है।
20 लाख की माँगी थी रंगदारी
बताया ज़ा रहा है हकीकत नगर में चल रहे एक सड़क निर्माण प्रोजेक्ट के कार्य बंद होने पर पार्षद ने कथित तौर पर आपत्ति जताई थी। आरोप है कि इसी विवाद को लेकर पार्षद अमित त्यागी ने प्रोजेक्ट मैनेजर विशाल तिवारी से पहले 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। विशाल तिवारी के मना करने पर 4 लाख रुपये जबरन वसूल लिए गए और 21 अप्रैल को पार्षद अपने पांच साथियों के साथ शिकायतकर्ता के कार्यालय में घुस आया और जमकर हंगामा और मारपीट के दौरान विशाल तिवारी की दो तोले की सोने की चेन भी छीन ली गई और उन्हें बंधक बनाकर धमकाया गया। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि विशाल तिवारी की तहरीर पर भाजपा पार्षद समेत छह अज्ञात लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले के सामने आते ही राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया है।