बजरंग दल के नेता की गला रेतकर हुई नृशंस हत्या

ZAHEER- बिजनौर के किरतपुर इलाके में बजरंग दल के गौ सेवा जिला संयोजक मोंटी बजरंगी की नृशंस हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। सोमवार की सुबह 25 वर्षीय मोंटी का शव उनके घर में रक्तरंजित अवस्था में मिला। हत्यारों ने धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया था। घटना का पता तब चला जब सुबह एक ग्रामीण दूध देने गया। आवाज देने पर जब कोई आवाज नहीं आई तो उसने पड़ोसी को सूचना दी। जांच में पता चला कि मोंटी के पिता बलराम सिंह उर्फ बल्ले पहलवान और सौतेली मां मधुबाला घर में बेहोश पड़े थे। दोनों को बिजनौर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप उसके पिता, सौतेली मां और भाई मोंटू पर लगाया है। बलराम सिंह की यह दूसरी शादी थी और मोंटी उनकी पहली पत्नी का बेटा था।

मृतक की फाइल फोटो

हत्या की सूचना मिलते ही पहुंचे बड़ी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता

घटना की सूचना मिलते ही भारी संख्या में हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और ग्रमीण मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे।
नेता की हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल और पुलिस के अधिकारी पहुंच गए हैं और सब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

एसपी सिटी संजीव बाजपेई ने बताया कि किरतपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गोविंदपुर में शव घर में पड़ा है। पुलिस घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी कार्रवाई में जुटी है।

घटना के बाद जमा लोगों की भीड़

कमरे में मिला 5 फीट गहरा गड्ढा

मोंटी के पास के ही कमरे में पांच फीट गहरा गड्ढा भी मिला। जिससे यह आशंका जतायी जा रही है कि हत्या करने के बाद शव को गड्ढे में छुपाने की योजना थी। घटना की जानकारी होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं मोंटी की मां विनोद देवी और सौतेले पिता बलराम को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.