रोबोट गर्लफ्रेंड के जाल में फंसाकर 20 लोगों से 25 लाख ठगा, ठग गिरफ्तार

आगरा- साइबर ठगी की दुनिया में हाईटेक तरीका अपनाने वाला एक शातिर ठग आखिरकार पुलिस के शिकंजे में आ गया। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्वालियर निवासी दुर्गेश सिंह तोमर को गिरफ्तार किया है, जो फेक महिला प्रोफाइल और रोबोटिक तकनीक के जरिए लोगों को अपने जाल में फंसाता था। दुर्गेश पहले लड़की के नाम से फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बनाता था, फिर लोगों से दोस्ती कर न्यूड फोटो और वीडियो कॉल के जरिए उन्हें फंसा लेता था। इसके बाद टेलीग्राम पर ग्रुप बना कर एक ही तरह के मैसेज कई लोगों को भेजता, जिसमें कम समय में ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच देकर उनसे इन्वेस्टमेंट कराता।

20 लोगों को बना चुका है शिकार

ठग दुर्गेश ने अब तक करीब  20 लोगों को अपना शिकार बना चुका है और लगभग 25 लाख रुपए की ठगी कर चुका है। पुलिस ने आरोपी के पास से 1.42 लाख रुपए नकद और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। थाना साइबर क्राइम की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि ठग चाहे जितना भी हाईटेक क्यों न हो, कानून के हाथ उससे भी ज्यादा तेज होते हैं।

पतली आवाज का उठाया फायदा

आरोपी दुर्गेश की आवाज पतली है और अगर वह फोन पर बात करता है तो लोगों को लगता है कि वह किसी लड़की से बात कर रहे हैं। दुर्गेश ने अपनी इसी पतली आवाज का फायदा उठाया। लोगों से वह लड़की बनकर ही बात करता था। ट्रेडिंग में फंसाने के अलावा वह हनी ट्रैप कर लोगों को ब्लैकमेल भी करता था। शिकायत करने वाला हमेशा किसी लड़की द्वारा ठगी का शक जताकर शिकायत करता था।

इंजीनियर है आरोपी दुर्गेश, बना चुका है सॉफ्टवेयर

पुलिस पूछताछ में पता चला कि दुर्गेश इंजीनियर है। उसने पूर्व में एक सॉफ्टवेयर बनाया जो सफल नहीं हुआ। उस नुकसान को पूरा करने के लिए उसने सॉफ्टवेयर की मदद से ट्रेडिंग कर मुनाफा का लालच देकर ठगी शुरू कर दी। अब तक जांच में अलग अलग राज्यों में आरोपित के खिलाफ नौ ठगी के मामले दर्ज हो चुके हैं। उसके द्वारा 25 लाख से अधिक की ठगी के साक्ष्य मिले हैं।