Champion’s Trophy: क्या बारिश बिगाड़ेगी सेमीफाइनल का समीकरण? ऑस्ट्रेलिया-अफगानिस्तान मैच पर संकट

Knews Desk, चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सेमीफाइनल की रेस रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुकी है। ग्रुप ए से दो टीमें पहले ही सेमीफाइनल का टिकट कटा चुकी हैं, लेकिन ग्रुप बी में अभी भी सस्पेंस बरकरार है। 28 फरवरी को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला टूर्नामेंट के नॉकआउट की तस्वीर साफ करेगा। मगर इस अहम मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है, जिससे सेमीफाइनल के समीकरण गड़बड़ा सकते हैं।

बारिश हुई तो कौन फायदे में रहेगा?

ग्रुप बी में फिलहाल ऑस्ट्रेलिया 3 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। इंग्लैंड के खिलाफ उसे जीत मिली थी, जबकि साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। दूसरी ओर, अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी, लेकिन साउथ अफ्रीका से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी। इस समय अफगानिस्तान 2 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है और उसे सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत की जरूरत है।

अगर यह मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ता है तो दोनों टीमों को 1-1 अंक मिल जाएगा। इससे ऑस्ट्रेलिया 4 अंकों के साथ सेमीफाइनल में जगह बना लेगा, जबकि अफगानिस्तान 3 अंकों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगा। वहीं, साउथ अफ्रीका पहले ही 3 अंकों और +2.140 के शानदार नेट रन रेट के कारण सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर खड़ा है।

मौसम अपडेट: क्या खेल हो पाएगा?

मौसम वेबसाइट ‘एक्यूवेदर’ के अनुसार, लाहौर में मैच के दिन 71% बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि, टॉस के समय यानी दोपहर 2 बजे बारिश की संभावना केवल 20% बताई जा रही है। अफगानिस्तान के फैंस चाहेंगे कि मौसम साफ रहे ताकि उनकी टीम को ऑस्ट्रेलिया को हराने और सेमीफाइनल में पहुंचने का पूरा मौका मिले।

बदला लेने का सुनहरा मौका

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अफगानिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था। अब उसके पास इस हार का बदला लेने और इतिहास रचने का सुनहरा मौका है। हालांकि, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अफगानिस्तान ने कंगारुओं को एक बार हराया था, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया कहीं ज्यादा मजबूत नजर आ रहा है।

अब सबकी नजरें लाहौर के मौसम पर टिकी हैं। क्या बारिश अफगानिस्तान के सपनों पर पानी फेर देगी, या फिर टीम को इतिहास रचने का पूरा मौका मिलेगा? इसका जवाब 28 फरवरी को ही मिलेगा!

About Post Author