मेलबर्न टेस्ट में विराट कोहली पर जुर्माना, सैम कोंस्टस को टक्कर मारने का लगा आरोप

KNEWS DESK, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मैच के पहले दिन विराट कोहली और सैम कोंस्टस के बीच गर्मागर्म देखने को मिली। जिसके चलते विराट कोहली के खिलाफ मैच रेफरी ने कार्रवाई की और उन पर जुर्माना लगाया।

Virat Kohli Ban - विराट कोहली पर बैन का खतरा, बॉक्सिंग डे टेस्ट में सैम के साथ तगड़े पंगे पर जानिए क्या कहता है ICC का नियम? मिल सकती है कड़ी सजा -

सैम कोंस्टस ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से सभी का ध्यान आकर्षित किया। उसी बीच विराट कोहली की टक्कर के लगने से मैदान पर विवाद की स्थिति पैदा हो गई। जिसके बाद विराट कोहली पर जुर्माना मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट ने पहले दिन की समाप्ति के बाद विराट कोहली पर 20 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया। विराट कोहली को लेवल 1 के दोषी पाए गए और उन्हें एक डिमैरिट प्वाइंट भी दिया गया। हालांकि राहत की बात यह है कि कोहली को एक ही डिमैरिट प्वाइंट दिया गया है, जिसके चलते उन्हें अगले मैच में सस्पेंड नहीं होना पड़ेगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक विराट कोहली ने अपनी गलती स्वीकार की और मैच रेफरी के सामने अपना जुर्म कबूल किया। घटना उस समय की है जब मेलबर्न टेस्ट के पहले दिन 10वें ओवर के बाद विराट कोहली स्लिप की दिशा में जा रहे थे, वहीं सैम कोंस्टस भी अपना एंड बदल रहे थे। कोहली ने बिना किसी चेतावनी के 19 साल के इस बल्लेबाज को कंधा मार दिया। इसके बाद विराट की इस हरकत की जमकर आलोचना हुई, जिसमें पूर्व भारतीय हेड कोच रवि शास्त्री भी शामिल थे। रवि शास्त्री ने मेलबर्न टेस्ट में कमेंट्री करते हुए विराट कोहली की आलोचना की। शास्त्री ने कहा कि विराट कोहली को इस तरह की हरकत करने की जरूरत नहीं थी और उन्होंने यह भी कहा कि यह व्यवहार खेल भावना के खिलाफ है। यह पहली बार नहीं था जब विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया में विवादों को जन्म दिया हो। इससे पहले अपने पहले ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर विराट कोहली ने दर्शकों को अभद्र इशारा किया था, जिसके लिए उन्हें मैच रेफरी से सजा मिली थी।

बता दें कि सैम कोंस्टस ने मैच के दौरान शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। यह उनका पहला टेस्ट मैच था और उन्होंने अपनी पहली पारी में ही दमदार खेल दिखाया। 19 वर्षीय कोंस्टस ने जसप्रीत बुमराह के खिलाफ दो छक्के लगाए और 65 गेंदों में 60 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने उस्मान ख्वाजा के साथ 89 रनों की साझेदारी की, जो 19.2 ओवरों तक चली।

About Post Author

Leave a Reply

Your email address will not be published.