KNEWS DESK- आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है, और इस बार 10 टीमें कुल 74 मुकाबले खेलेंगी। लीग स्टेज में हर टीम को 14 मैच खेलने होंगे, जिनमें से 7 मैच वे अपने होम ग्राउंड पर खेलेंगी और बाकी 7 मैचों के लिए उन्हें यात्रा करनी पड़ेगी। इस साल का आईपीएल शेड्यूल खिलाड़ियों के लिए चुनौतीपूर्ण रहेगा, खासकर ट्रैवल के लिहाज से। कुछ टीमों को लंबी-लंबी यात्राएं करनी हैं, जबकि कुछ को कम ट्रैवल का सामना करना पड़ेगा।
इस बार सबसे अधिक सफर तय करने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) होगी, जिसे लीग स्टेज में 17,084 किलोमीटर की दूरी तय करनी है। यह सफर टीम के लिए सबसे थका देने वाला साबित हो सकता है, क्योंकि इसमें दक्षिण और उत्तर भारत के बीच लगातार आठ यात्राएं शामिल हैं, जो करीब 1500 किलोमीटर की दूरी तय करती हैं। इन लंबी यात्राओं के कारण आरसीबी के खिलाड़ियों को रिकवरी के लिए कम समय मिलेगा, जो उनकी प्रदर्शन पर असर डाल सकता है।
आरसीबी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का नाम आता है, जिनके खिलाड़ियों को 16,184 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। सीएसके का शेड्यूल भी काफी थका देने वाला होगा, और लगातार यात्रा करने के कारण खिलाड़ियों को शारीरिक रूप से रिकवर होने का कम वक्त मिलेगा।
पंजाब किंग्स का शेड्यूल भी चुनौतीपूर्ण रहेगा, क्योंकि इस साल उनके दो होम ग्राउंड हैं— मुल्लानपुर और धर्मशाला। इससे उनकी यात्रा और बढ़ जाएगी। पंजाब को 14,341 किलोमीटर का सफर तय करना होगा। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का नाम आता है, जिन्हें 13,537 किलोमीटर की दूरी तय करनी होगी। इनकी सबसे लंबी यात्रा गुवाहाटी से मुंबई और चेन्नई से मुल्लानपुर होगी।
राजस्थान रॉयल्स (RR) ने इस बार जयपुर और गुवाहाटी को अपना होम ग्राउंड बनाया है, जिससे उनकी यात्रा भी काफी लंबी होगी। राजस्थान को कुल 12,730 किलोमीटर की दूरी तय करनी है। इसी तरह, मुंबई इंडियंस (MI) को भी 12,702 किलोमीटर का सफर करना होगा, जबकि गुजरात टाइटंस को 10,405 किलोमीटर का सफर तय करना होगा।
वहीं, दिल्ली कैपिटल्स (DC) के पास दो होम ग्राउंड हैं— दिल्ली और विशाखापत्तनम, लेकिन फिर भी उन्हें 9,270 किलोमीटर का ही सफर करना होगा, जो अन्य टीमों की तुलना में थोड़ा कम है।
लेकिन सबसे कम ट्रैवल करने वाली टीम सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) होगी, जिन्हें लीग स्टेज के दौरान केवल 8,536 किलोमीटर का सफर करना पड़ेगा। यह उनके लिए एक बड़ा फायदा साबित हो सकता है, क्योंकि कम यात्रा करने से खिलाड़ियों को ज्यादा आराम और रिकवरी का समय मिलेगा, जिससे उनका प्रदर्शन बेहतर रह सकता है।
आईपीएल 2025 का शेड्यूल इस बार यात्रा के लिहाज से काफी चुनौतीपूर्ण है। टीमों को लंबी यात्राओं का सामना करना होगा, लेकिन कुछ टीमों के लिए यह ट्रैवलिंग उनके प्रदर्शन पर असर डाल सकता है। जहां कुछ टीमों के पास लंबी यात्राओं का बोझ होगा, वहीं कुछ टीमों को इस मामले में कम चुनौती होगी, जैसे सनराइजर्स हैदराबाद, जो कम सफर करेगी।
सभी टीमें अपनी तैयारियों के साथ इस चुनौती का सामना करेंगी, और यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम इन लंबी यात्राओं के बावजूद बेहतर प्रदर्शन कर पाती है।
ये भी पढ़ें- प्रवेश वर्मा मेरा छोटा भाई है- दिल्ली सीएम रेखा गुप्ता