टीम इंड‍िया को एड‍िलेड टेस्ट में पहली ही गेंद पर झटका, तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे शुभमन गिल

KNEWS DESK-  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का दूसरा टेस्ट मैच आज (6 दिसंबर) से एडिलेड में शुरू हो गया है। यह मुकाबला पिंक बॉल से खेला जा रहा है, और भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है। भारत इस समय सीरीज में 1-0 से आगे है, और एडिलेड में खेले जा रहे इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया।

यशस्वी जायसवाल 0 पर आउट, शुभमन गिल तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे

मैच के पहले दिन भारतीय टीम के बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा। स्टार्क की पहली ही गेंद पर वह बिना कोई रन बनाए आउट हो गए। जायसवाल का शिकार करने वाले मिशेल स्टार्क टेस्ट क्रिकेट की पहली गेंद पर किसी बल्लेबाज को 0 पर आउट करने वाले पहले खिलाड़ी बन गए। इसके बाद, भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल को तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए भेजा गया।

भारत की प्लेइंग इलेवन

भारत ने इस टेस्ट मैच के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन में यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रोहित शर्मा (कप्तान), नीतीश रेड्डी, रविचंद्रन अश्विन, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को शामिल किया है।

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया ने अपनी टीम में उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड को शामिल किया है।

यह मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक रोमांचक चुनौती बनने की संभावना है, खासकर पिंक बॉल के कारण जिसपर बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों के लिए नई चुनौतियां हो सकती हैं। अब देखना यह होगा कि भारतीय बल्लेबाज अपनी बढ़त को किस तरह बनाए रखते हैं और ऑस्ट्रेलिया की गेंदबाजी कैसे प्रतिक्रिया करती है।

ये भी पढ़ें-   पंजाब के किसान ‘दिल्ली कूच’ के लिए तैयार, प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की कड़ी

About Post Author