KNEWS DESK- श्रीलंका ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 32 रनों से हरा दिया। श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में नौ विकेट खोकर 240 रन बनाया था। जवाब में भारतीय टीम 42.2 ओवर में सिर्फ 208 रन पर ही ऑल आउट हो गई। बता दें कि 3 साल बाद श्रीलंकाई टीम किसी वनडे मैच में भारत को हरा पाई है।
श्रीलंका की ओर से जेफ्री वेंडरसे ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया। उन्होंने 10 ओवर की गेंदबाजी में सिर्फ 33 रन देकर भारत के छह खिलाड़ियों को आउट किया। जबकि कप्तान चरिथ असलंका ने 6.2 ओवर में 20 रन देकर तीन विकेट लिए।
भारत की ओर से कप्तान रोहित शर्मा ने 44 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 64 रनों की पारी खेली थी। जबकि शुभमन गिल ने 44 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 35 रन बनाए थे। विराट कोहली 14, अक्षर पटेल ने 44 गेंदों में चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 44 रन की पारी खेली। जबकि वाशिंगटन सुंदर ने 15 रनों की पारी खेली। इसके अलावा सभी भारतीय बल्लेबाजों ने खराब खेल का प्रदर्शन किया। जिसका खामियाजा भारत को हार के रूप में चुकान पड़ा।
भारत की ओर से वाशिंगटन सुंदर सबसे सफल गेंदबाज रहे। इस ऑफ स्पिनर ने अपने 10 ओवर में 30 रन देते हुए तीन विकेट चटकाए। अब दोनों टीमों के बीच तीसरा वनडे सात अगस्त को खेला जाएगा। भारतीय टीम तीसरे वनडे को जीतकर सीरीज एक-एक की बराबरी पर खत्म करना चाहेगी।
दोनों टीमों की प्लेइंग -11
भारत- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), शिवम दुबे, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका- पथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका (कप्तान), कामिंडु मेंडिस, जेनिथ लियानाज, डुनिथ वेललेज, अकिला धनंजय, असिथा फर्नांडो, जेफरी वेंडरसे।
ये भी पढ़ें- LG या दिल्ली सरकार…MCD में एल्डरमैन की नियुक्ति का अधिकार किसके पास? आज सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला